बरेली:बदायूं नेशनल हाईवे पर बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. नेशनल हाईवे पर एक मंदिर के महंत की कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. दुर्घटना में 6 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
बरेली में डिवाइडर से टकराई कार, 6 घायल - Six people injured in road accident
बरेली में बदायूं नेशनल हाईवे पर बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में 6 लोग घायल हो गए.
बरेली में डिवाइडर से टकराई कार
दुर्घटना में घायल लोगों ने बताया कि बिशरतगंज कस्बे में बने मंदिर के महंत नंद गिरी अपने 5 साथियों के साथ गाड़ी से बरेली के अलखनाथ मंदिर आ रहे थे. रास्ते में बदायूं हाईवे पर सुभाष नगर थाना क्षेत्र में ताज पेट्रोल पंप के पास गाड़ी अनियंत्रित हो गई. इसके बाद गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई. दुर्घटना में चंद्रपाल, अजय, नंद गिरी, लाल गिरी, पातीराम, पंकज घायल हो गए.
इसे पढ़ें- सीएम योगी के काफिले में चल रही बीजेपी नेताओं की 3 गाड़ियां आपस में टकराईं