उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: तमंचे के बल पर बदमाशों ने व्यापारी से लूटे छह लाख रुपये, जांच में जुटी पुलिस - बरेली समाचार

जिले में बेखौफ बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला नवाबगंज थाने का है, जहां नकाबपोश बदमाश किराना व्यापारी से छह लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी देते एसएसपी मुनीराज.

By

Published : May 13, 2019, 8:03 AM IST

बरेली : जनपद के नवाबगंज में बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने किराना व्यापारी से हथियारों के बल पर छह लाख रुपये लूट लिए. लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी सुरेश को तमंचे की बट से वार कर मौके से फरार हो गए.

दरअसल, नवाबगंज निवासी सुरेश गुप्ता अपने मुनीम चेतराम संग उधारी के रुपये वसूलकर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान क्योलड़िया थाना क्षेत्र के पास बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर व्यापारी सुरेश से छह लाख रुपये लूट लिए.

बदमाश व्यापारी पवन से छह लाख रुपये लेकर हुए फरार.

बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी से की लाखों की लूट

  • बेखौफ बदमाश व्यापारी सुरेश से छह लाख रुपये लूटकर हुए फरार.
  • बदमाशों ने क्योलड़िया थाना क्षेत्र के पास घटना को दिया अंजाम.
  • लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने तमंचे की बट से व्यापारी पर किया वार.

मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है. सभी थाना क्षेत्र की पुलिस को घटना से अवगत करा दिया गया है. जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी.
मुनीराज, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details