उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: कोरोना वायरस और यस बैंक का संकट शेयर बाजार पर कहर बनकर टूटा

कोरोना वायरस का प्रकोप शेयर बाजार पर कहर बनकर टूटा है. इसकी वजह से एनएसई ने यस बैंक के फ्यूचर और ऑप्शन सौदों पर रोक लगा दी है. इस वजह से देश भर में यस बैंक ग्राहकों में डर बना हुआ है.

By

Published : Mar 7, 2020, 1:36 PM IST

etv bharat
यस बैंक का संकट शेयर बाजार पर कहर बनकर टूटा.

बरेली: कोरोना वायरस का प्रकोप और यस बैंक का संकट शेयर बाजार पर कहर बनकर टूटा है. गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने यस बैंक पर सख्ती बरतते हुए इससे निकासी की सीमा 50 हजार रुपये तय की है. आरबीआई का यह आदेश अगले 1 महीने के लिए है. एनएसई ने यस बैंक के फ्यूचर और ऑप्शन सौदों पर रोक लगा दी है. इस वजह से देश भर में यस बैंक ग्राहकों में डर बना हुआ है.

यस बैंक का संकट शेयर बाजार पर कहर बनकर टूटा.

कई शहरों में यस बैंक में ग्राहकों की भीड़ देखी गई हैं, हालांकि भारतीय स्टेट बैंक के बोर्ड ने संकटग्रस्त यस बैंक में निवेश के लिए सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है. यानी सब कुछ ठीक रहा तो आर्थिक संकट में फंसे यस बैंक में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक की हिस्सेदारी होगी.

इसे भी पढ़ें-बरेलीः अवैध संबंधों ने ली थी आशीष शर्मा की जान, मां-बेटे ने दिया था हत्याकांड को अंजाम

यस बैंक के ग्राहकों का कहना है की हमारी जिंदगी भर की जमा पूंजी यस बैंक में जमा थी. अब अगर कोई परेशानी आती है तो हम सिर्फ 50 हजार ही निकाल सकते हैं. यह गलत है. इस खबर से हम बहुत आहत हैं. यस बैंक में ग्राहकों की भीड़-भाड़ देखकर पुलिस ने यस बैंक में सिक्योरिटी तैनात कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details