बरेलीः मां शब्द सुनते ही दिल और दिमाग पर दया और त्याग की तस्वीर उभर आती है. बरेली की शालिनी अग्रवाल अरोड़ा भी लावारिस जानवरों के प्रति दया और त्याग की वजह से आज अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. शालिनी आवारा जानवरों के लिए किसी मां से कम नहीं हैं. जब भी उन्हें लावारिस जानवर के घायल होने की सूचना मिलती है तो वो तत्काल जानवर की देखभाल के लिए किसी भी परस्थिति में निकल पड़ती हैं. शालिनी अब तक हजारों लावारिस जानवरों का इलाज करा चुकी हैं.
पिता से मिली प्रेरणा
बरेली के मुंशी नगर की रहने वाली शालिनी अग्रवाल अरोड़ा बताती हैं कि लावारिस पशुओं की देखभाल की प्रेरणा उन्हें उनके पिता से मिली है. बचपन में वह जब अपने पिता के साथ कहीं बाहर जाती थीं और उन्हें कोई घायल पशु दिख जाता था तो उनके पिता उसका इलाज करने के लिए घर ले आते थे. जानवर के ठीक हो जाने पर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ आते. इसी से सीख लेकर अब तक वो हजारों लावारिस जानवरों का इलाज करा चुकी हैं. उन्हें इस काम को करने में अत्यन्त प्रसन्नता मिलती है.
जानवरों से वफादार कोई नहीं
शालिनी बताती हैं कि इस मतलब की दुनिया में कोई किसी का सगा नहीं है. सिर्फ जानवर ही एक ऐसा प्राणी है, जिसे आप प्यार करें तो वो सारी जिन्दगी आपके प्रति एकसा ही व्यवहार रखता है. उनका कहना है कि जानवर से ज्यादा वफादार आज की इस दुनिया में कोई नहीं है.
प्रेम आश्रम नाम का है शेल्टर होम
शालिनी घर में ही आवारा जानवरों के लिए प्रेम आश्रम नाम से शेल्टर होम चला रही हैं. इसमें मौजूदा समय में करीब 60 जानवर हैं. इन जानवरों का इलाज अब भी चल रहा है. शालिनी अग्रवाल अरोड़ा के इस आश्रम में लावारिस कुत्ते, गाय, सांड , बंदर, बिल्ली , चिड़िया पल रहे हैं.