उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: प्रसपा नेता की सरेआम गुंडई, थाने में महिला को पीटा - islam city basti of bareilly

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की नेता और नवाबगंज नगर पालिका की अध्यक्ष शहला ताहिर और उनके पति की दबंगई भाजपा सरकार में भी जारी है. गुरुवार को दोनों ने पुलिस के सामने ही महिला को पीटा, लेकिन पुलिस इस दौरान तमाशबीन बनकर देखती रही. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

प्रसपा नेता की सरेआम गुंडई.

By

Published : Jun 14, 2019, 1:12 PM IST

बरेली: नवाबगंज नगर पालिका की अध्यक्ष शहला ताहिर और उनके पति मोहम्मद ताहिर की दबंगई भाजपा सरकार में भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर पर एक दिन में 33 मुकदमें लिखवाने के बाद से आज तक चर्चा में रहने वाली चेयरमैन शहला ताहिर और उनके पति मोहम्मद ताहिर ने थाने में ही पुलिस वालों के सामने महिला और उसके भाई पर थप्पड़ बरसा डाले, लेकिन पुलिस वाले तमाशबीन बनकर देखते रहे.

प्रसपा नेता की सरेआम गुंडई.
क्या है पूरा मामला
  • प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(लोहिया) की नेता शहला ताहिर और उनके पति अपने किसी न किसी कार्य के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं.
  • गुरुवार को शहला ताहिर के पति कुछ सफाई कर्मियों व सभासदों को लेकर इस्लाम नगर बस्ती में नगर पंचायत की जमीन पर से कब्जा हटवाने पहुंचे थे.
  • कब्जा हटवाने के दौरान चेयरमैन के पति मोहम्मद ताहिर की अमीर हसन से कब्जा हटवाने को लेकर कहासुनी हो गई.
  • मोहम्मद ताहिर ने अमीर हसन और उसकी बहन को जमकर पीटा.
  • जब अमीर हसन और उसकी बहन नवाबगंज कोतवाली शिकायत करने पहुंचे तो नवाबगंज चेयरमैन शहला ताहिर और उनके पति मोहम्मद ताहिर ने अमीर हसन को पुलिस के सामने ही जमकर पीटा.

कौन है शहला ताहिर

  • नवाबगंज की नगर पालिका अध्यक्ष शहला ताहिर शिवपाल सिंह की बहुत ही करीबी मानी जाती है.
  • सपा सरकार में भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर के खिलाफ एक ही दिन में 33 मुकदमे दर्ज करवा कर शहला ताहिर चर्चा में आईं थीं.
  • शहला ताहिर और उनके पति पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं, जिसमें देशद्रोह समेत अंतरराष्ट्रीय तस्करी के मामले शामिल हैं.

अभी आप के माध्यम से मुझे पता चला और वीडियो भी मैंने देखा, जिसमें एक प्लॉट को लेकर महिला से मारपीट हो रही है. उसके बाद फिर थाने में भी एक आदमी के साथ मारपीट हो रही है. वहां पर पुलिस मौजूद है. महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पर भी मेरे द्वारा जांच बैठा दी गई है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

-संसार सिंह, एसपी ग्रामीण, बरेली

ABOUT THE AUTHOR

...view details