बरेली:बारादरी थाना क्षेत्र के एक होटल में शाहजहांपुर के व्यापारी के बेटे की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. व्यापारी का बेटा 4 दिन पहले घरवालों से दोस्तों के साथ नैनीताल जाने की बात कहकर निकला था और उसके बाद से उसका फोन बंद जा रहा था. पुलिस अभी आत्महत्या करने की बात कह रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
शाहजहांपुर के अल्लाहगंज के मोहल्ला ब्रहम्मनान के कपड़ा व्यापारी मुकेश गुप्ता का छोटा बेटा वरुण गुप्ता (22) की लाश बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के एक होटल के कमरे से बरामद हुई है. उसके आत्महत्या करने की बात कही जा रही है. कमरे में जहरीले पदार्थ के रैपर भी मिले हैं. वरुण गुप्ता 4 दिन पहले मां शशि गुप्ता से यह कहकर निकला था कि वह अपने दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने जा रहा है और कुछ दिन में वापस लौट आएगा. इसके बाद वरुण लापता हो गया और उसका फोन भी बंद जाने लगा. बताया जा रहा है कि घरवाले तब से वरुण की तलाश कर रहे थे.
बारादरी थाना क्षेत्र के होटल के कमरा नंबर 104 में वरुण गुप्ता ने बुधवार सुबह कमरा लिया था और तब से वह उस में रह रहा था. होटल के मैनेजर भरत सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम तक उससे कोई मिलने नहीं आया. वह अकेला ही कमरे में रहा. गुरुवार सुबह कुछ देर के लिए होटल से बाहर गया था और थैली में कुछ सामान लेकर वरुण वापस लौट आया था. इसके बाद जब होटल का कमरा खाली करने का समय हुआ तो वरुण कमरे से बाहर नहीं आए. इसके कई घंटे बाद होटल के कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया पर अंदर से कोई आवाज न आने पर पुलिस को मामले की सूचना दी. होटल के कमरा नंबर 104 में ही लाश मिली है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है और जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की बात कहीं जा रही है.