बरेली: सेना के जवान रहे सौरभ राणा की मौत के मामले में एक नया मोड़ आया है. बरेली के रहने वाले आर्मी के जवान सौरभ राणा को संजय नगर शमशान भूमि पर हजारों नम आंखों ने अंतिम विदाई दी. सैनिक सौरभ राणा की 17 अप्रैल को जम्मू कश्मीर में तैनाती के दौरान गोली लगने से मौत हो गई थी. घरवाले जहां क्रॉस फायरिंग में गोली लगने की बात कहते हुए सौरभ राणा को शहीद बता रहे थे तो वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सैनिक सौरभ राणा के खुद को गोली मारने की बात की जानकारी दी है.
बरेली के सन सिटी विस्तार के रहने वाले सौरभ राणा आर्मी में फतेहगढ़ राजपूत सेक्टर में 2014 में भर्ती हुए थे और इन दिनों उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर गुरेज सेक्टर में तैनात थे जहां 17 अप्रैल को गोली लगने से मौत हो गई मौत की सूचना लगते ही सैनिक सौरभ राणा के परिवार में मातम छा गया और घरवालों ने सौरभ राणा को क्रॉस फायरिंग में गोली लगने की बात कहते हुए शहीद होने की बात कही.
सौरभ राणा के पिता राजकुमार राणा का कहना था कि उनका बेटा सीमा पर तैनात था. क्रॉस फायरिंग में चली गोली लगने से उनका बेटा सौरभ राणा शहीद हो गया, जिसके बाद मंगलवार की सुबह पहुंचे सैनिक सौरभ राणा के पार्थिव शरीर का बरेली के संजय नगर श्मशान भूमि पर राजकीय सम्मान के साथ हजारों नम आंखों ने विदाई दी. सैनिक सौरभ राणा के दुखद मृत्यु के बाद उनके अंतिम संस्कार में हजारों की भीड़ उमड़ी और 'अमर रहे' के नारों के साथ उनको श्रद्धांजलि अर्पित की.