उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में पति-पत्नी चला रहे थे SEX रैकेट, 8 गिरफ्तार - Sex racket

बरेली में सेक्स रैकेट (Sex Racket) रैकेट चलाने वाले दंपति समेत 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) किया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक सामान, 8 मोबाइल फोन और नगदी बरामद की है.

सेक्स रैकेट का खुलासा.
सेक्स रैकेट का खुलासा.

By

Published : Jul 5, 2021, 2:55 AM IST

बरेली : थाना प्रेम नगर इलाके के एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट (Sex Racket) का रविवार की देर शाम भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने तीन महिलाओं समेत 8 लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है. जिस्मफरोशी का ये धंधा ऑनलाइन भी चलाया जा रहा था. किराए के मकान में रैकेट संचालित करने वाले दंपति भी पुलिस की गिरफ्त में है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रविंद्र कुमार

मकान मालिक ने दी सूचना

थाना प्रेम नगर पुलिस को एक व्यक्ति से सूचना मिली कि गांधीपुरम स्थित उसके मकान में सेक्स रैकेट का धंधा पिछले 5-6 महीने से चल रहा है. लिहाजा, प्रेमनगर पुलिस ने सीओ प्रथम के साथ मिलकर गांधीपुरम स्थित उस मकान में छापा मारा तो सूचना सही साबित हुई. पुलिस को अलग-अलग कमरों में तीन महिलाएं और पांच पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

रोज आती हैं नई-नई कॉल गर्ल

आरोपी अतुल गुप्ता अपनी पत्नी के साथ मिलकर किराए के मकान पर पिछले 5-6 महीने से देह व्यापार का धंधा संचालित कर रहा था. पुलिस आरोपी दंपति सहित 8 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हर रोज नई-नई कॉल गर्ल मकान में आती हैं. कई लोग खुद अपने साथ कॉल गर्ल लेकर आते हैं. कमरे का किराया चुकाकर वो अय्याशी करते हैं.

आपत्तिजनक सामान बरामद

पुलिस ने छापेमारी के दौरान मौके से आपत्तिजनक सामान, 8 मोबाइल और 3600 रुपये बरामद किए हैं. पकड़े गए सभी आरोपी बरेली के ही रहने वाले हैं. गिरफ्त में आईं 3 महिलाओं में एक महिला सेक्स रैकेट चलाने वाले सरगना अतुल गुप्ता की पत्नी है, जबकि दो अन्य कॉल गर्ल हैं.

इसे भी पढ़ें-सेक्स रैकेट का खुलासा, युवक-युवतियां सहित 12 पकड़े गए

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रविंद्र कुमार ने बताया कि सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details