उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेलीः विदेश से लौटे 7 लोग लापता, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप - बरेली लॉकडाउन

यूपी के बरेली में विदेश से आए सात लोग गायब हो गए हैं. इन लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम खोज रही है. सीएमओ ने अपील की है कि जो भी लोग विदेश से आए हैं, वह घर में क्वॉरेंटाइन रहें. घर के भी किसी सदस्य के संपर्क में नहीं आएं. अगर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें.

etv bharat
सीएमओ विनीत शुक्ला

By

Published : Mar 24, 2020, 11:33 PM IST

बरेलीः जिले को पहले से ही लॉकडाउन कर दिया गया था, वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को आज 12 रात से लॉकडाउन करने की बात कही है. इस दौरान लोगों को सब्जी की कोई दिक्कत नहीं होगी. लोगों को सब्जी मंडी जाने की जरूरत नहीं होगी. अब घर-घर ठेलों से सब्जी पहुंचवाई जाएगी. वहीं आज सीएम ने भी पूरे प्रदेश में सब्जी और दूध घर-घर पहुंचवाने की बात कही है. इसी बीच बुरी खबर यह है की विदेश से लौटे 7 लोग जिले में लापता हैं, जिनको स्वास्थ्य विभाग की टीम खोज रही है.

जानकारी देते अधिकारी.

बरेली में कोरोना का एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं
विदेश से लौटे 7 लोगों के लापता होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. सीएमओ विनीत शुक्ला का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई लिस्ट से 7 लोग ऐसे हैं, जिनका पता नहीं चल सका है. वहीं बरेलीवासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि जिले में अभी तक एक भी कोरोना का पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. बरेली में अभी तक 18 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 12 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 6 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

यह भी पढ़ेंः-बरेली: बाघिन ने बंद फैक्ट्री में बनाया आशियाना, पूरे इलाके में दहशत

ABOUT THE AUTHOR

...view details