उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसाः बरेली नेशनल हाईवे पर सात लोगों की मौत, लखनऊ से घटना की जांच करने पहुंची टीम

बरेली जिले में मंगलवार सुबह एक एंबुलेंस डिवाइडर पार करके एक टैंकर से टकरा गई. हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों समेत एंबुलेस चालक की मौत हो गई.

etv bharat
बरेली नेशनल हाईवे

By

Published : Jun 2, 2022, 3:40 PM IST

बरेलीः जिले में मंगलवार सुबह नेशनल हाइवे स्थित शंखा पुल के पास सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों के साथ एंबुलेंस चालक की मौत हो गई. घटना के बाद बुधवार को अपर निदेशक यातायात बलवंत कुमार चौधरी ने दिल्ली की सेवलाइफ फाउंडेशन के प्रभारी अभिजीत के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया. करीब डेढ़ घंटे तक चली पड़ताल में एएनए मोड़ को दुघर्टना का कारण माना गया.

शंखा पुल पर लगातार हो रहे हादसों का कारण जानने के लिए लखनऊ से अपर निदेशक यातायात बलवंत कुमार चौधरी अपनी ट्रैफिक टीम के साथ घटना स्थल पर करीब डेढ़ बजे पहुंचे. वहीं, कुछ देर बाद दिल्ली से सेवलाइफ फाउंडेशन प्रभारी अभिजीत भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. अपर निदेशक बलवंत कुमार चौधरी और अभिजीत ने घटनास्थल का करीब डेढ़ घंटे मौका मुआयना किया. इसके बाद अपर निदेशक ने एएनए मोड़ को अंधी मोड़ मानते हुए हादसे का कारण माना.

पढ़ेंः चार साल के मासूम को लोडर ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

निरीक्षण के दौरान गांव माधौपुर निवासी एक युवक ने अपर निदेशक को बताया कि घटना के समय वह परसाखेड़ा ड्यूटी जा रहा था. वहीं, एक कार एएनए रोड से हाइवे पर आई थी, जिसको देखकर एंबुलेंस का चालक भ्रमित हो गया. देखते-देखते एंबुलेंस डिवाइडर पार करके दूसरी लाइन में आ रहे टैंकर से टकराकर हादसे का शिकार हो गई. अपर निदेशक ने बताया मोड़ के तकनीकी सुधार के आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details