बरेलीः जिले में मंगलवार सुबह नेशनल हाइवे स्थित शंखा पुल के पास सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों के साथ एंबुलेंस चालक की मौत हो गई. घटना के बाद बुधवार को अपर निदेशक यातायात बलवंत कुमार चौधरी ने दिल्ली की सेवलाइफ फाउंडेशन के प्रभारी अभिजीत के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया. करीब डेढ़ घंटे तक चली पड़ताल में एएनए मोड़ को दुघर्टना का कारण माना गया.
शंखा पुल पर लगातार हो रहे हादसों का कारण जानने के लिए लखनऊ से अपर निदेशक यातायात बलवंत कुमार चौधरी अपनी ट्रैफिक टीम के साथ घटना स्थल पर करीब डेढ़ बजे पहुंचे. वहीं, कुछ देर बाद दिल्ली से सेवलाइफ फाउंडेशन प्रभारी अभिजीत भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. अपर निदेशक बलवंत कुमार चौधरी और अभिजीत ने घटनास्थल का करीब डेढ़ घंटे मौका मुआयना किया. इसके बाद अपर निदेशक ने एएनए मोड़ को अंधी मोड़ मानते हुए हादसे का कारण माना.