बरेली: बरेली की पहचान यहां के झुमके और सुरमे से होती है, लेकिन हाल के दिनों में बरेली अनचाही वजहों से चर्चा में है. ये वजहे हैं हत्या की ताबड़तोड़ वारदातें. बदमाश पुलिस के इकबाल को खुली चुनौती दे रहे हैं. बदमाश एक के बाद एक कई ताबड़-तोड़ वारदातों से जिले में खून की होली खेल रहे हैं.
ताबड़तोड़ वारदातों से थर्रायी बरेली, 72 घंटे में 7 हत्याएं - murder in bareilly
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में बीते 72 घंटे में सात लोगों की हत्या कर दी गईं. जिले में लगातार वारदातों के बात लोग खौफजदा हैं.
ये भी पढ़ें-कोरोना के डर से अस्पतालों ने नहीं किया भर्ती, गर्भवती महिला ने अस्पताल गेट पर तोड़ा दम
इसके बाद बिथरी चैनपुर के इटौआ बेनीराम गांव में बैटरी रिक्शा चालक का खून से सना शव मिला. फिर इसी थाना इलाके में गेहूं बेचने जा रहे किसान विजनेश को पहले तो गोली मारी गई फिर विजनेश के भागने पर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई. इस हमले में उसके भाई रजनेश ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई.
इसके बाद एक बेहद सनसनीखेज वारदात बरेली के खूनी अध्याय में लिख दी गई. सिरौली थाना इलाके के बरसेर सिकदंरपुर में 6 साल के मासूम की निर्मम हत्या से पहले उसकी जीभ और गुप्तांग को काट दिया गया. इन सात हत्याओं में आखिरी हत्या सुभाषनगर के शांति विहार में की गई. यहां एक विवाहिता की हत्या दहेज लोभियों ने कर दी. वहीं एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय न तो किसी घटना स्थल पर पहुंचे और न ही उन्होंने मीडिया से बात की.