उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताबड़तोड़ वारदातों से थर्रायी बरेली, 72 घंटे में 7 हत्याएं - murder in bareilly

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में बीते 72 घंटे में सात लोगों की हत्या कर दी गईं. जिले में लगातार वारदातों के बात लोग खौफजदा हैं.

bareilly crime news
हत्याओं से दहला बरेली.

By

Published : Jun 7, 2020, 4:10 PM IST

बरेली: बरेली की पहचान यहां के झुमके और सुरमे से होती है, लेकिन हाल के दिनों में बरेली अनचाही वजहों से चर्चा में है. ये वजहे हैं हत्या की ताबड़तोड़ वारदातें. बदमाश पुलिस के इकबाल को खुली चुनौती दे रहे हैं. बदमाश एक के बाद एक कई ताबड़-तोड़ वारदातों से जिले में खून की होली खेल रहे हैं.

हत्याओं से दहला बरेली.
72 घंटें के अंदर हत्या की कुल 7 वारदातों के बाद जिले के लोग खौफजदा हैं. गुरुवार को एक अज्ञात महिला की डेडबॉडी मिलने के बाद शुक्रवार को 45 साल के एक शख्स की डेडबॉडी थाना नवाबगंज में बरामद होती है. बरेली पुलिस इन दोनों शवों की शिनाख्त तक नहीं कर पाई थी कि शनिवार को थाना शाही के मोहल्ला गांधी नगर के भगत जोशी की लाश एक नदी के किनारे मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ें-कोरोना के डर से अस्पतालों ने नहीं किया भर्ती, गर्भवती महिला ने अस्पताल गेट पर तोड़ा दम

इसके बाद बिथरी चैनपुर के इटौआ बेनीराम गांव में बैटरी रिक्शा चालक का खून से सना शव मिला. फिर इसी थाना इलाके में गेहूं बेचने जा रहे किसान विजनेश को पहले तो गोली मारी गई फिर विजनेश के भागने पर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई. इस हमले में उसके भाई रजनेश ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई.

इसके बाद एक बेहद सनसनीखेज वारदात बरेली के खूनी अध्याय में लिख दी गई. सिरौली थाना इलाके के बरसेर सिकदंरपुर में 6 साल के मासूम की निर्मम हत्या से पहले उसकी जीभ और गुप्तांग को काट दिया गया. इन सात हत्याओं में आखिरी हत्या सुभाषनगर के शांति विहार में की गई. यहां एक विवाहिता की हत्या दहेज लोभियों ने कर दी. वहीं एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय न तो किसी घटना स्थल पर पहुंचे और न ही उन्होंने मीडिया से बात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details