बरेली:सदर तहसील में भू माफियाओं का खेल लगातार जारी है. भूमाफिया जमीन की फाइलें गायब करने और जमीन के पेपर अपने मुताबिक करने के लिए हर प्रकार के हथकंडे अपना रहे हैं. अभी कुछ समय पहले ही 6 फाइलें गायब होने का मामला डीएम के सामने आया था, जिसमें तहसील सदर के न्यायालय से गायब हुई छह फाइलें करगैना में कथित रूप से एक कबाड़ी की दुकान पर मिली थी.
हालांकि प्रथम दृष्टया इस मामले में कस्टोडियन पेशकार को जिम्मेदार माना है. डीएम ने इस मामले को बेहद गंभीर मानते हुए स्पष्ट तौर पर कहा है कि इसमें शामिल सभी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी.
तहसील से गायब हुई फाइलें
- तहसीलदार सदर न्यायालय से 14 से 21 अक्तूबर के बीच जमीन संबंधी विभिन्न मुकदमों की सात फाइलें गायब होने का मामला सामने आया था.
- पेशकार के काफी ढूंढने के बावजूद तहसील के किसी भी कार्यालय में ये फाइलें नहीं मिलीं थी .
- तहसीलदार सदर ने दो नवंबर को तत्कालीन डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह को रिपोर्ट भेज दी था.
- इस पर डीएम ने एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दे दिया था.