बरेली:जनपद के फतेहगंज इलाके में मंगलवार की सुबह एक एंबुलेंस और डीसीएम की भीषण टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में 3 महिलाएं और 4 पुरुष हैं. इनमें 6 लोग एक ही परिवार के हैं और सातवां मृतक एंबुलेंस का ड्राइवर बताया जा रहा है. ड्राइवर पीलीभीत के मरीज और उसके तीमारदारों को इलाज के लिए एंबुलेंस से दिल्ली ले जा रहा था. ड्राइवर को नींद आने की वजह से हादसा हुआ है.
भोजीपुरा थाना क्षेत्र स्थित राममूर्ति हॉस्पिटल से एक एंबुलेंस पीलीभीत के मरीज और उसके 5 तीमारदारों को लेकर दिल्ली जा रही थी. एंबुलेंस में ड्राइवर समेत कुल 7 लोग सवार थे. एंबुलेंस अभी शंखा पुल के पास पहुंची थी कि तभी ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई और एंबुलेंस डिवाइडर पर चढ़ते दूसरी लेन पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कैंटर में टकरा गई.
राहगीरों के मुताबिक टक्कर इतनी तेज थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए और इसके बाद एंबुलेंस पलट गई. वहीं, डीसीएम का बोनट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटनास्थल पर जुटे राहगीरों ने एंबुलेंस में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी.
वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने एनएचआई के कर्मचारियों के साथ मिलकर सभी को बाहर निकाला. लेकिन, तबतक सभी एंबुलेंस सवारों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने सभी शवों को निकालकर अस्पताल भिजवाया है और हाईवे को दोबारा सुचारू कराया.
यह भी पढ़ें:आजमगढ़ में हादसा: बस और ट्रैक्टर में जोरदार भिड़ंत, 12 यात्री घायल
सीएम योगी ने दुख जताया और मदद के आदेश दिए:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा शोक जताया है. सीएम ने अधिकारियों से मृतकों के परिजनों की पूरी मदद करने और घायलों का समुचित इलाज कराने का आदेश दिया.