बरेली:पुलिस इन दिनों ताबड़तोड़ एनकाउंटर करने में लगी हुई है. रविवार को पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने इंटरस्टेट गैंग के सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चार बदमाशों और दो सिपाहियो को गोली लगी है. फिलहाल पुलिस इंटरस्टेट लुटेरे गैंग की आपराधिक कुंडली खंगालने में जुटी है.
जानिए क्या है पूरा मामला
जिला अस्पताल में भर्ती ये सभी शातिर बदमाश है, जो दिल्ली और नोएडा के रहने वाले हैं. इन दिनों इन बदमाशों ने यूपी को अपना निशाना बनाया हुआ है. गैंग का खुलासा करते हुए एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने बताया कि भुता में लूट के बाद पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान सूचना मिली कि स्विफ्ट डिजायर कार से कुछ लोग भाग रहे हैं.
चेकिंग के दौरान बदमाशों ने की फायरिंग
बीसलपुर रोड पर दोनों थानों की पुलिस ने चेकिंग की. पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग में ग्रेटर नोएडा के ईको टेक कालोनी के बदमाश नाजिम के बाएं पैर में और दिल्ली के फाजिल के दाएं पैर में गोली लगी. दोनों बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया.