उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: अपनी ही सरकार में अनशन पर बैठने को मजबूर बीजेपी नेता, जानिए वजह

जनपद में बुजुर्ग भाजपा नेता पिछले 16 दिनों से अपने परिवार के साथ अनशन पर बैठे हुए हैं. पीड़ित का आरोप है कि उनकी करोड़ों की जमीन पर भू-माफिया ने कब्जा कर लिया है.

etv bharat
अनशन पर बैठे भाजपा नेता.

By

Published : Oct 7, 2020, 8:55 PM IST

बरेली: जनपद के दामोदर पार्क में 70 साल के बुजुर्ग भाजपा नेता पिछले 16 दिनों से अपने परिवार के साथ अनशन पर बैठे हुए हैं. लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी ने उनकी सुध नहीं ली है. भाजपा नेता नरेश पाल गुप्ता का आरोप है की उनकी करोड़ों की जमीन पर भू माफियाओं ने कब्जा कर रखा है.

दामोदर पार्क में अनशन पर बैठे 70 साल के भाजपा नेता नरेश पाल गुप्ता और उनका परिवार भू-माफिया के खिलाफ थाना, चौकी से लेकर डीएम, एसएसपी, कमिश्नर, सीएम, पीएम और राष्ट्रपति तक से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उन्हें आज तक इंसाफ नहीं मिल सका. परेशान होकर अब नरेश पाल दामोदर पार्क में पिछले 16 दिनों से अनशन पर बैठे हुए हैं. उनका कहना है की अगर उनकी जमीन उन्हें वापिस नहीं दिलवाई जाती तो वे आत्महत्या कर लेंगे.

नरेश पाल गुप्ता ने बताया कि वो लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी के जनता दरबार में भी कई बार जा चुके हैं लेकिन उसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है. नरेश पाल गुप्ता तीन बार लगातार ग्राम प्रधान रह चुके हैं. लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके है. साथ ही व्यापार मंडल में भी रह चुके हैं. नरेश पाल गुप्ता बारादरी थाना क्षेत्र के मॉडल टाउन कालोनी में रहते हैं और उनकी फरीदपुर कस्बे में 9 बीघा जमीन है.

वहीं इस मामले में एडीएम प्रसाशन वी.के. सिंह का कहना है कि नरेश पाल गुप्ता पिछले 16 दिनों से अनशन पर बैठे हुए हैं, इसकी उनको जानकारी है. उन्होंने बताया कि उनके पास फरीदपुर एसडीएम कई बार जा चुके हैं, लेकिन वो अनशन खत्म नहीं कर रहे हैं. एडीएम का कहना है क्योंकि जिस व्यक्ति पर जमीन कब्जाने का आरोप है उसने कोर्ट से स्टे ले रखा है. मामला क्योंकि सिविल कोर्ट में विचाराधीन है, जिस वजह से अभी जमीन पर कोई फैसला प्रसासन नहीं कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details