बरेली: जिले में भीषण सर्दी के बीच प्लाईवुड फैक्ट्री गेट पर बने कमरे में पहरेदारी कर रहे दो सुरक्षा कर्मचारियों की हालत बिगड़ गई. अस्पताल ले जाते समय एक गार्ड की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद पुलिस अफसर कमरे में कार्बन मोनो ऑक्साइड बनने की वजह से हादसे की आशंका जता रहे हैं, जबकि परिजन जहर देकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं.
रूम में बेहोश अवस्था में मिले दोनों कर्मी
सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो दूसरे साथियों ने दरवाजा खोला तो उनके होश उड़ गए. दोनों गार्ड बेहोश थे, जिसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे गार्ड पृथ्वीराज का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
परिजन घटना को हादसा न मानकर हत्या की साजिश बता रहे हैं ,जबकि पुलिस इस पूरे मामले को हादसा बता रही है. एसपी देहात ने यह भी बताया कि कमरे की हालत देखते हुए कार्बन मोनो ऑक्साइड की वजह से हादसा होने की आशंका है. फिलहाल पुलिस डॉक्टर्स की मदद से जांच में जुटी गई है.
बरेली में सिक्योरिटी गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - सिक्योरिटी गार्ड की मौत
यूपी के बरेली जिले में प्लाईवुड फैक्ट्री में तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है, जबकि एक सिक्योरिटी गार्ड का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
बरेली में सिक्योरिटी गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
दोनों सुरक्षाकर्मी हैं दादा पोते
एसपी ग्रामीण डॉ. संसार सिंह ने बताया कि बकैनिया गांव के रहने वाले पंकज कुमार और पृथ्वीराज फरीदपुर में हरियाली बाजार के सामने स्थित भगवती प्लाईवुड उद्योग फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड थे. दोनों आपस मे दादा पोते थे. देर रात दोनों सुरक्षा गार्ड फैक्ट्री गेट पर बने सिक्योरिटी रूम में मौजूद रहकर पहरेदारी कर रहे थे. सर्दी ज्यादा होने की वजह से दोनों लकड़ी जलाकर ताप रहे थे.