बोर्ड परीक्षा: माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण
बोर्ड परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सरकार ने कमर कस ली है. अफसरों के साथ ही मंत्री भी परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे हैं. आज बरेली में माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया.
बरेली: प्रदेश में चल रही बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन कराने के लिए सरकार हर कोशिश कर रही है. परीक्षा के दौरान कहीं गड़बड़ी न हो इसके लिए अफसरों के साथ ही सरकार के मंत्री भी जिलों में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. शनिवार को माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाबो देवी निरीक्षण करने पहुंचीं.
माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाबो देवी शनिवार को बरेली पहुंचीं. उन्होंने कई परीक्षा केंद्रों की हकीकत देखी. इसके साथ ही उन्होंने परीक्षा के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सारी व्यवस्थाएं ठीक मिली हैं.