उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बोर्ड परीक्षा: माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण

By

Published : Feb 22, 2020, 5:30 PM IST

Updated : Feb 22, 2020, 8:47 PM IST

बोर्ड परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सरकार ने कमर कस ली है. अफसरों के साथ ही मंत्री भी परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे हैं. आज बरेली में माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया.

etv bharat
माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने किया निरीक्षण.

बरेली: प्रदेश में चल रही बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन कराने के लिए सरकार हर कोशिश कर रही है. परीक्षा के दौरान कहीं गड़बड़ी न हो इसके लिए अफसरों के साथ ही सरकार के मंत्री भी जिलों में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. शनिवार को माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाबो देवी निरीक्षण करने पहुंचीं.

माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाबो देवी शनिवार को बरेली पहुंचीं. उन्होंने कई परीक्षा केंद्रों की हकीकत देखी. इसके साथ ही उन्होंने परीक्षा के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सारी व्यवस्थाएं ठीक मिली हैं.

माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने किया निरीक्षण.
मंत्री गुलाबो देवी ने मेथोडिस्ट इंटर कॉलेज, इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज, एसवी इंटर कॉलेज सहित 6 कॉलेजों का निरीक्षण किया. इस दौरान इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज में छात्राएं अंधेरे में परीक्षा देती मिलीं. इस पर मीडिया ने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि छात्राएं अंधेरे में परीक्षाएं कैसे दे सकती हैं. बिजली नहीं रहेगी तो जेनरेटर तो चलवाना ही पड़ेगा.
Last Updated : Feb 22, 2020, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details