बरेली: फतेहगंज पश्चिमी सीएचसी का एसडीएम अचानक निरीक्षण करने पहुंचे, जहां चिकित्सा अधीक्षक नदारद मिले. इस पर एसडीएम ने चिकित्सा अधीक्षक से फोन पर बात की, जिस पर चिकित्सा अधीक्षक ने एसडीएम के साथ बहस कर ली. इस पर एसडीएम ने तुरन्त सीएमओ को भी लाइन पर लिया और निरीक्षण में पाई गई तमाम खामियों की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारी को भेज दिया.
जानिए क्या पूरा मामला
- ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस ईशान प्रताप सिंह मीरगंज के एसडीएम हैं.
- एसडीएम ने शुक्रवार को गांव खिरका में स्थित फतेहगंज पश्चिमी सीएचसी का औचक निरीक्षण किया.
- निरीक्षण में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संचित शर्मा गायब मिले.
- फोन करने पर उन्होंने एसडीएम को पीएचसी शाही में होने की बात बताई.
- एसडीएम ने एसओ शाही को पीएचसी में चिकित्सा अधीक्षक की मौजूदगी के बारे में बताने का निर्देश दिया.
- पुलिस पीएचसी शाही पहुंची और चिकित्सा अधीक्षक वहां नहीं मिले.
- एसडीएम ने फिर फोन मिलाया तो चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि आपको अस्पताल में निरीक्षण का अधिकार नहीं है और रिकॉर्ड दिखाने से मना कर दिया.
- एसडीएम ने सीएमओ को फोन कर बताया तो सीएमओ ने चिकित्सा अधीक्षक के व्यवहार पर खेद जताया.
- इसके बाद एसडीएम ने अस्पताल का निरीक्षण किया और जांच आख्या सीएमओ व जिलाधिकारी को भेज दी.