बरेली: जिले के भोजीपुरा औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस के साथ छापा मारकर एसडीएम सदर विशु राजा ने प्लास्टिक के गिलास बनाने के दो अवैध कारखानों की सील कर दिया. दोनों कारखानों से बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित प्लास्टिक और तैयार माल बरामद हुआ. छापे के दौरान दोनों कारखानों के मालिक फरार गए. एसडीएम ने श्रम, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी और जिला उद्योग केंद्र के जीएम को जांच करने के निर्देश दिए हैं.
एसडीएम ने पुलिस फोर्स के साथ औद्योगिक क्षेत्र में मारा छापा - 20 children found working in Bareilly factory
यूपी के बरेली में स्थित भोजीपुरा औद्योगिक क्षेत्र में एसडीएम ने पुलिस के साथ छापा मारा. इस दौरान प्लास्टिक के गिलास बनाने के दो अवैध कारखानों की सील कर दिया. दोनों कारखानों से बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित प्लास्टिक और तैयार माल बरामद हुआ.
बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित प्लास्टिक और माल बरामद
भोजीपुरा औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक के गिलास बनाने के दोनों अवैध कारखाने काफी समय से चल रहे थे. इस बारे में सूचना मिलने पर एसडीएम विशु राजा ने पुलिस के साथ कारखानों पर छापा मारा. दोनों कारखानों में कुछ कारीगर और उनके बच्चे काम करते मिले. एसडीएम और पुलिस को देख इन लोगों में हड़कंप मच गया. छापेमारी के दौरान दोनों कारखानों के मालिक फरार हो गए. एसडीएम ने वहां काम करने वालों से पूछताछ कर कारखानों को सील करा दिया. एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने एक कारखाने से रमियापुर गांव निवासी श्रमिक तेजपाल, पीपलसाना निवासी राहुल और दूसरे कारखाने से दोहना पीतमराय निवासी आसिफ को गिरफ्तार कर लिया गया.
फैक्ट्री में काम करते मिले 20 बच्चे
जब एसडीएम अपनी टीम के साथ कारखाने में छापा तो मौके पर 25 मजदूर काम करते मिले. इसमे 20 लड़के और लड़कियां नाबालिग थे, जिनकी उम्र 15 और 17 साल से भी कम थी. एसडीएम सदर विशु राजा सदर ने बताया कि एक कारखाना रिजवान और दूसरा अरविंद अग्रवाल का है. कारखानों में भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक का मैटेरियल और तैयार माल बरामद हुआ है. इस मामले में श्रम विभाग, प्रदूषण नियंत्रण और उद्योग विभाग को पत्र लिखकर जांच करने के आदेश दिए गए हैं.