बरेलीः जिले में एक छात्रा का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. छात्रा जब भी कॉलेज जाती है तो पड़ोस में रहने वाला एक युवक उसे परेशान करता है. आरोप है कि, उसके साथ अश्लील हरकतें करता है. इतना ही नहीं अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसने छात्रा के साथ दरिंदगी की और फिर अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर बनाकर वायरल कर दी. वहीं छात्रा की तहरीर पर सुभाषनगर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
छात्रा का आरोप है कि, 6 महीने पहले पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसका अपहरण किया और फिर उसके साथ दरिंदगी की. इतना ही नहीं उसने उसकी अश्लील वीडियो बना ली और फिर वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. आरोप है कि, आरोपी लड़के ने छात्रा का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डाल कर उसे बदनाम कर दिया. दो दिन पहले छात्रा अपनी बहन के साथ कहीं जा रही थी. तभी आरोपी युवक ने रास्ते में घेर कर छात्रा और उसकी बहन के साथ मारपीट की और छात्रा का मोबाइल भी छीन लिया.