उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: टीसी मांगने पर स्कूल प्रबंधक ने महिलाओं से की मारपीट, वीडियो वायरल - bareilly latest news

यूपी के बरेली में स्कूल से टीसी लेने गई महिला और उसकी बेटी व बहन के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. स्कूल प्रबंधक ने बंधक बनाकर महिलाओं के साथ मारपीट की. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

etv bharat
स्कूल प्रबंधक ने महिलाओं से की मारपीट.

By

Published : Jan 22, 2020, 11:55 PM IST

बरेली: जिले में स्कूल से टीसी लेने गई महिला और उसकी बेटी व बहन के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. स्कूल प्रबंधक ने बंधक बनाकर महिलाओं के साथ मारपीट की. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बरेली में स्कूल प्रबंधक ने टीसी मांगने पर छात्रा, उसकी मां और बहन को बंधक बनाकर बुरी तरह मारा पीटा. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने छात्रा की मां की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

स्कूल प्रबंधक ने महिलाओं से की मारपीट.
महिला के साथ मारपीट का यह वीडियो इज्जतनगर थाना क्षेत्र के आलोक नगर स्थित एमएलजीआर ग्रुप का है. दरअसल शिवि शर्मा की बेटी आरोही इसी स्कूल में तीसरी क्लास में पढ़ती है. जब शिवि को पता चला कि स्कूल की मान्यता नहीं है तो उन्होंने बच्ची का नाम कटवाना चाहा और स्कूल में टीसी लेने गई.

शिवि का कहना है कि उनके साथ उनकी बहन और दो बेटी साथ में स्कूल गई थीं, जिसके बाद स्कूल के प्रबंधक सोमपाल सिंह ने गेट बंद करके शिवि और उसके साथ गई बेटी और बहन से मारपीट की. मारपीट की पूरी घटना शिवि की बेटी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया.

पुलिस ने छात्रा की मां की तहरीर पर इज्जतनगर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है. एसपी सिटी रविन्द्र कुमार का कहना है कि थाना पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. आरोपी स्कूल में ताला डालकर पूरे परिवार के साथ फरार हो गया है.

इसे भी पढ़ें:-बरेली: एडीएम और एसपी ग्रामीण के सामने महिला फरियादी को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details