बरेलीः जिले के नामचीन हार्टमैन कॉलेज के खिलाफ 4 दिन बाद एफआईआर दर्ज की गई है. हार्टमैन कालेज प्रबंधन पर आरोप है कि उन्होंने फीस जमा नहीं करने पर बच्चों बंधक बना लिया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों और उनके अभिभावकों को छुड़वाया. वहीं अभिभावकों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने हमारी तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया बल्कि दूसरी नई तहरीर लिखवाकर मुदकमा दर्ज किया है. इस मुकदमे में प्रिंसिपल अनिल कुल्लू का नाम गायब है.
अभिभावकों का कहना है कि उनके बच्चे हार्टमैन कॉलेज में पढ़ते हैं. 7 मई को छुट्टी के समय अभिभावक जब अपने बच्चों को स्कूल से लेने गए, तो उनके बच्चे ने रोते हुए बाहर बताया कि उनका पेपर था, शालिनी जोहरी मैडम ने परीक्षा के दौरान उनसे कॉपी छीन ली और छत पर बने स्टोर रूम में उनको बंद कर दिया. इस स्टोर 32 से 33 बच्चे पहले से बंद थे. बच्चों को 2 घंटे लगातार बंद रखा गया जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई और बच्चे मानसिक रूप से सदमे में चले गए. अभिभावकों के विरोध के बाद बच्चों को पेपर दिलवाया गया. अभिभावकों ने 112 डायल कर पुलिस को बुलाया.
पढ़ेंः बहन से प्रेम प्रसंग के शक के चलते कोटेदार के बेटे की भाई ने की थी हत्या