बरेली में RSS के भवन का सरकार्यवाह दत्तात्रेय ने किया लोकार्पण - new building of RSS in Bareilly
यूपी के बरेली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अत्याधुनिक भवन बनकर तैयार हुआ है, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने बुधवार को इसका लोकार्पण किया. डॉ. हेडगेवार स्मारक की अगुवाई में इस भवन को बनाया गया है.
![बरेली में RSS के भवन का सरकार्यवाह दत्तात्रेय ने किया लोकार्पण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अत्याधुनिक भवन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9822195-565-9822195-1607522390337.jpg)
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अत्याधुनिक भवन
बरेली:जिले के सिविल लाइन्स इलाके में आईएमए हॉल के सामने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अत्याधुनिक भवन बनाया गया है. इससका लोकार्पण सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने किया. डॉ. हेडगेवार स्मारक की अगुवाई में इस भवन को बनाया गया है. दत्तात्रेय होसबोले से जब किसानो के आंदोलन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. लोकार्पण कार्यक्रम में जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी राजेश्वराश्रम भी मौजूद रहे.
भवन का लोकार्पण करने पहुंचे सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले