उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में RSS के भवन का सरकार्यवाह दत्तात्रेय ने किया लोकार्पण

यूपी के बरेली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अत्याधुनिक भवन बनकर तैयार हुआ है, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने बुधवार को इसका लोकार्पण किया. डॉ. हेडगेवार स्मारक की अगुवाई में इस भवन को बनाया गया है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अत्याधुनिक भवन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अत्याधुनिक भवन

By

Published : Dec 9, 2020, 7:35 PM IST

बरेली:जिले के सिविल लाइन्स इलाके में आईएमए हॉल के सामने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अत्याधुनिक भवन बनाया गया है. इससका लोकार्पण सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने किया. डॉ. हेडगेवार स्मारक की अगुवाई में इस भवन को बनाया गया है. दत्तात्रेय होसबोले से जब किसानो के आंदोलन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. लोकार्पण कार्यक्रम में जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी राजेश्वराश्रम भी मौजूद रहे.

भवन का लोकार्पण करने पहुंचे सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले
भवन का लोकार्पण करने पहुंचे सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने बताया कि "इस आधुनिक भवन में जिम, योग केंद्र, ध्यान केंद्र, पुस्तकालय, बड़े बड़े मीटिंग के हॉल और कुछ कमरे बनाए गए हैं. इन कमरों में आरएसएस के जो लोग बाहर से आते है उनके रुकने की व्यवस्था भी की गई है. भवन का नाम केशव कृपा रखा गया है." उनका यह भी कहना है कि "हम जनता से अपील करते हैं कि आरएसएस के इस भवन का सभी लोग सदुपयोग करें. यहां से संस्कृति और समाज की रक्षा के लिए काम करें."
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अत्याधुनिक भवन

ABOUT THE AUTHOR

...view details