बरेली:जिले के भोजीपुरा में सरदार बल्लभ भाई पटेल डिग्री कॉलेज में सरदार पटेल 147वीं जयंती मनाई गई. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. मंत्री धर्मपाल सिंह इस दौरान कहा श्रेष्ठ भारत की कल्पना शिक्षा मे संस्कार के बगैर नहीं की जा सकती. संस्कार ही व्यक्ति को गुणवान, धनवान,बलवान बनाता है. इस दौरान उन्होंने मे मेधावियों को भी सम्मानित किया.
धर्मपाल सिंह ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. छात्र छात्राएं ऐसे महापुरुष के चरित्र को अपने जीवन मे उतार लें तो ऊंचाईयों पर जाने कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने कहा कि गाय का दूध पीने के बाद जिस किसान ने गाय छोड़ी तो उस जुर्माना भी लगेगा और जेल भी होगी. मंत्री कहा वह गौमाता की कृपा से चुनाव जीते और आज मंत्री हैं तो गोमाता की कृपा से हैं.
कार्यक्रम में कालेज के चेयरमैन डा हरीशंकर गंगवार व कालेज के प्राचार्य डा कबीन्द्र सिंह राठौर गीता गंगवार ने सरदार पटेल की जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के वाद देर से पहुंचे कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम में इस दौरान कालेज के बच्चों ने बेहतर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. मंत्री ने कालेज के सभी क्लास मेधावियों व बेहतर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य कबींद्र सिंह राठौर अध्यक्षता चेयरमैन डा हरीशंकर गंगवार ने की.
ये भी पढ़ेंःसीएम योगी ने कहा, राष्ट्रीय एकता और अखंडता के सूत्रधार थे सरदार पटेल, जीपीओ स्थित प्रतिमा पर किया माल्यार्पण