उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कायाकल्प योजना की शुरुआत की

यूपी के बरेली जिले में केंद्रीय श्रम एंव रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने जिला मुख्यालय पर कायाकल्प योजना की शुरूआत की. इस योजना के तहत जिले में 1861 प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का कायाकल्प किया जाएगा.

etv bharat
संतोष गंगवार ने कायाकल्प योजना की शुरुआत की.

By

Published : Feb 23, 2020, 11:25 AM IST

बरेली: केंद्रीय श्रम एंव रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने जिला मुख्यालय पर कायाकल्प योजना की शुरूआत की. इस योजना के तहत जिले में 1861 प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का कायाकल्प किया जाएगा. इस योजना में स्कूलों में 980 वाटर सप्लाई टैंक, 246 ज्ञान केंद्र बनवाए जाएंगे, जहां स्कूली किताबों के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें भी रखी जाएगी. वहीं स्कूल की टाइल्स की भी रंगाई की जाएगी.

संतोष गंगवार ने कायाकल्प योजना की शुरुआत की.

योजना में कई तरह के उपक्रमों को ध्यान में रखा गया है. पंचायत भवनों का कायाकल्प करना हो या पंचायत भवनों को जनसेवा केंद्रों के रुप में विकसित करना हो. इस योजना के तहत सभी कामों को पूरा किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने बताया कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस योजना से प्राथमिक विद्यालयों को कायाकल्प तो होगा ही साथ ही शिक्षा के स्तर में भी बदलाव होगा. तो वहीं उन्होंने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दौरे से भारत के लिए विकास के नए द्वार खुलेंगे.

इसे भी पढ़ें-बरेली में धू-धूकर जली कार, किसी तरह बची सवारों की जान

हम आदरणीय मोदीजी को धन्यवाद देंगे, जिन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प शुरु किया है. बरेली का जिला प्रशासन जिस तरह से इस काम के लिए लगा है. वह काबिले तारीफ है. बहुत ही जल्दी आपको इसके अच्छे परिणाम नजर आएंगे.
संतोष गंगवार, केंद्रीय मंत्री
योजना के तहत आपको बहुत काम देखने को मिलेगा. ग्रामीण क्षेत्रों में दावा है कि बहुत बेहतर काम हुए हैं. यह बहुत बेहतरीन अभियान है, जिसे हमें आगे ले जाना है.
नीतीश कुमार, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details