उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आईएससी परीक्षा में टॉपर्स को श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने किया सम्मानित - santosh gangwar

मोदी कैबिनेट में श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने आईएससी परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने बरेली के टॉपर छात्रों को सम्मानित किया. साथ ही उन्होंने शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही.

संतोष गंगवार ने छात्रों को किया सम्मानित.

By

Published : Jun 11, 2019, 3:11 PM IST

बरेली: आईएससी बोर्ड में तीसरा स्थान प्राप्त कर देश में अपना नाम रोशन करने वाली ऋषिका को श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने अन्य छात्रों को भी सम्मानित किया. श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने इस मौके पर कहा कि सभी को शिक्षित होना चाहिए.

संतोष गंगवार ने छात्रों को किया सम्मानित.

संतोष गंगवार ने टॉप करने वाले छात्रों को किया सम्मानित

  • मोदी सरकार में श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने ऋषिका को सम्मानित किया.
  • ऋषिका आईएससी बोर्ड में पूरे भारत में टॉप 3 पर रहीं और बरेली का नाम रोशन किया.
  • ऋषिका का कहना है कि वह पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन में आगे की पढ़ाई करना चाहती हैं.
  • इसके लिए लंदन और पेरिस के दो कॉलेजों में प्रवेश मिल चुका है.
  • हाई रैंक आने के बाद वह और भी विकल्पों पर विचार कर रही हैं.

बच्चे देश का भविष्य हैं और आने वाला समय इनका है. शिक्षा से बड़ा कोई धन नहीं है. यह ऐसी पूंजी है, जिसे जितना बांटा जाए वह उतनी बढ़ती है, इसीलिए हमें खुद को शिक्षित करना चाहिए. इसके साथ ही समाज में शिक्षा का प्रचार-प्रसार भी करना चाहिेए.

-संतोष कुमार गंगवार, श्रम एवं रोजगार मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details