नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय सिंह ने कहा कि जिस तरह कोरोना उपकरणों की खरीद में घोटाला हुआ था, उसी तरह अब भूत जांच घोटाला किया गया है. संजय सिंह का आरोप है कि बरेली में 956 ऐसे लोगों का कोरोना टेस्ट हो गया है, जिनका न नाम मालूम है, न नंबर और ना ही पता. उन्होंने कहा कि ऐसे घोटाले उत्तर प्रदेश के हर जिले में हुए हैं.
नाम-पता-नंबर के बिना हुआ कोरोना टेस्ट, यूपी में 'भूत जांच घोटाला': संजय सिंह - संजय सिंह यूपी सरकार
संजय सिंह ने यूपी सरकार पर आरोप लगाया है कि बरेली जिले में 956 ऐसे गुमनाम लोगों का सरकार ने कोरोना टेस्ट कर दिया, जिनका न नाम पता है और न ही नंबर. संजय सिंह ने इसे भूत जांच घोटाला करार दिया है.
जांच के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा
संजय सिंह का कहना था कि उत्तर प्रदेश में जांच के नाम पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है और जांच किट तोड़कर फेंक दी जा रही है. उनका कहना था कि नंबर की जगह पर जीरो-जीरो लिख दिया गया है. संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जीरो सरकार जीरो नंबर वाले लोगों की कोरोना जांच कर रही है. कोरोना उपकरणों की खरीद में घोटाले का जिक्र करते हुए संजय सिंह ने कहा 800 रुपए वाला ऑक्सीमीटर 5000 में खरीदा गया.
सफेद हाथी बन गई है एसआईटी
उन्होंने कहा कि जब हमने इसपर सवाल उठाया, तब एसआईटी जांच की घोषणा की गई. सजंय सिंह ने कहा कि यूपी में एसआईटी सफेद हाथी बनकर रह गई है. उन्होंने कहा कि कानपुर कांड, हाथरस कांड, इन्द्रकांत त्रिपाठी मामला, सबकी जांच एसआईटी कर रही है. लेकिन कहीं कुछ नहीं निकला. उन्होंने कहा कि मैं योगी आदित्यनाथ सरकार से मांग करता हूं कि सभी एसआईटी की जांच में क्या निकला यह पता करने के लिए ही एक एसआईटी बना दें.