उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब कम कीमतों पर शौचालयों में महिलाओं को मिलेगा सेनेटरी नैपकीन - bareilly news

उत्तर प्रदेश के बरेली के सार्वजनिक शौचालयों में नगर निगम सेनेटरी पैड मशीन लगवा रहा है. इससे महिलाओं को कम कीमत में पैड की सुविधा मिल सकेगी.

महिलाओं को मिली सेनेटरी नैपकीन मशीन की सुविधा.

By

Published : Sep 7, 2019, 11:57 AM IST

बरेली: शहर का नाम स्मार्ट सिटी में आने के बाद यहां पर विभिन्न तरह की योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. इन्हीं योजनाओं में से एक है बरेली के सार्वजनिक शौचालयों में सेनेटरी पैड मशीन योजना. इसके तहत नगर निगम ने बरेली के कुछ व्यस्त सार्वजनिक शौचालयों में सेनेटरी पैड मशीन लगवा दी है, जिससे महिलाओं को पैड की सुविधा मिल सके.

महिलाओं को मिली सेनेटरी नैपकीन मशीन की सुविधा.

महिलाओं को मिली सेनेटरी नैपकीन मशीन की सुविधा

  • बरेली नगर निगम शहर वासियों की सुविधाओं के लिए तमाम तरह के प्रयास कर रहा है.
  • शहर के 10 प्रमुख स्थानों पर बने सार्वजनिक शौचालय में महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड मशीन लगाई गई है.
  • कुछ जगहों पर यह मशीनें लगा दी गई हैं और कुछ जगह पर शेष रह गई हैं.
  • इन मशीनों में 10 रुपये का सिक्का डालने पर एक बार मे तीन पैड मिल जायेंगे.
  • नगर निगम ने इसके लिए टेंडर निकाले हैं.
  • नगर निगम ने टेंडर में ऐसी मशीन की डिमांड रखी है, जिसमें तीन पीस के करीब 1000 पैड उपलब्ध हो सकें.

इस मशीन के लगने के बाद बाजार में जो महिलाएं खरीदारी करने आती हैं उन को इससे काफी सुविधा मिलेगी. मशीन में 10 रुपये का सिक्का डालने के बाद एक बार में तीन पैड उपलब्ध हो जाएंगे.
- संजीव प्रधान, पर्यावरण अभियंता

ABOUT THE AUTHOR

...view details