बरेली:सरकारी अस्पतालों में गरीबों को मिलने वाली मुफ्त दवाइयों के सैंपल फेल होने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. मेडिकल कार्पोरेशन की जांच रिपोर्ट में मलेरिया की दवाओं व स्टेरॉइड के सैंपल फेल हो गए. इस रिपोर्ट के चलते तत्काल बची हुए दवाइयों के स्टॉक को सीएमओ ने रुकवा दिया है.
मेडिकल कार्पोरेशन ने जून 2019 में स्टेरॉयड प्रीनीडीसोलन दवा की करीब 15 हजार गोलियां बरेली भेजी थीं. इसके साथ ही जिला अस्पताल के मेडिकल स्टोर के लिए करीब 2 हजार टेबलेट भेजी गई थी. मंडल के स्टोर से जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 15 हजार टैबलेट जारी कर दी गई थी. ग्रामीण स्तर पर बने स्वास्थ्य केंद्रों में यह गोलियां मरीजों को बांटी गईं.
शुक्रवार को मेडिकल कार्पोरेशन ने स्टेरॉइड का सैंपल फेल होने का पत्र सीएमओ ऑफिस भेजा था. इसके साथ ही मलेरिया की दवाओं का सैंपल फेल होने की भी सूचना भेजी गई थी. सीएमओ विनीत शुक्ला का कहना है कि सैंपल फेल होने के कई मामले सामने आ चुके हैं.