बरेली: जिले में समाजवादी पार्टी के पार्षद और कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा पढ़कर नगर निगम के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. सपाइयों ने शहर को बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है.
सपाइयों का अनोखा विरोध प्रदर्शन, बंदरों को पकड़ने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया - Terror of monkeys in Bareilly
बरेली में समाजवादी पार्टी के पार्षद और कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के खिलाफ आनोखा प्रदर्शन किया. हनुमान चालीसा का पाठ (Bareilly SP recited Hanuman Chalisa in Bareilly) कर बंदरों को पकड़ने की मांग की है.
![सपाइयों का अनोखा विरोध प्रदर्शन, बंदरों को पकड़ने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17130108-thumbnail-3x2-images.jpg)
बरेली नगर निगम क्षेत्र में में बंदरों (Terror of monkeys in Bareilly) का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है और उसी से निजात दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक अनोखे ढंग से नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि यहां कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां बंदर काफी उत्पात मचाते हैं. इससे स्थानीय लोग परेशान रहते हैं. नगर निगम ने कुछ दिनों पहले ही 100 बंदरों को पकड़कर जंगल में छुड़वाया था. उसके बावजूद भी बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है.
समाजवादी पार्टी के पार्षद गौरव सक्सेना ने अपने साथियों के साथ अनोखे तरह से प्रदर्शन (Samajwadi Party protests in Bareilly) किया. गौरव सक्सेना ने नगर निगम में बने हनुमान मंदिर में बैठकर कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया. उन्होंने नगर निगम से मांग की है कि शहर में बढ़ रहे बंदरों के उत्पात से आम जनता को निजात दिलाई जाए. इसके साथ ही बंदरों को पकड़कर जंगल में छोड़ा (SP demands to catching monkeys in Bareilly) जाए.
पढ़ें-अखिलेश यादव का BJP पर तंज, कहा- लोकतंत्र को बचाना है तो बीजेपी को हटाएं