बरेली: बढ़ते सड़क हादसों के कारण आज सपा कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपा. सालों से लटके सीतापुर फोरलेन का निर्माण तेजी से कराये जाने की मांग भी आज कार्यकर्ताओं ने डीएम से की. सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि सीएम योगी ने जनता से वादा किया था कि सड़कें गड्ढा मुक्त होंगी, लेकिन अभी तक सड़कों के गड्ढे नहीं भरे गए हैं, जिसके कारण आए दिन सड़क हादसे होते हैं.
बरेली: सपाइयों ने गड्डा मुक्त सड़कों की मांग को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन - सपाइयों ने गड्डा मुक्त सड़को की मांग को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन
योगी सरकार की गड्ढा मुक्त सड़क देने के वायदे पर सपाइयों ने आज डीएम को ज्ञापन सौंपा. सपाइयों ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकार अपने वायदे पूरे करने में विफल रही है, राज्य की सड़कें अभी तक गढ्ढा मुक्त नहीं हो पाई हैं.
बरेली: सपाइयों ने गड्डा मुक्त सड़को की मांग को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन
सड़क हादसे के कुछ आंकड़े:
जैसे बीसलपुर अहरौला और दौलतपुर डडिया रोड पर 30 अक्टूबर को 9 लोगों की हादसे में मौत हो गई थी. पीलीभीत बाईपास पर 2 दिन पहले डिवाइडर से बाइक टकराने से 2 छात्रों की जान से हाथ धोना पड़ा था. इसी क्रम में बरेली सितारगंज रोड पर बस और कार की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई थी. ये सभी हादसे गड्ढों या रोड लाइट न होने के कारण हुए हैं. जिसके लिए सपा कार्यकर्ताओं ने डीएम से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.