उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने निकाली साइकिल रैली - रामगोविंद चौधरी

समाजवादी पार्टी राज्य की बीजेपी सरकार पर लगातार निशाना साधते आ रही है. इसी क्रम में रविवार को पार्टी ने साइकिल रैली निकालकर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. रैली को नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

समाजवादी पार्टी ने निकाली साइकिल रैली
समाजवादी पार्टी ने निकाली साइकिल रैली

By

Published : Mar 14, 2021, 6:27 PM IST

बरेली:समाजवादी पार्टी ने साइकिल रैली निकालकर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. रैली को नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

समाजवादी पार्टी ने निकाली साइकिल रैली.


रामपुर से शुरू हुई साइकिल रैली
रामपुर से लखनऊ तक चलने वाली साइकिल रैली को मीरगंज के पूरन रिसोर्ट से सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर लखनऊ की तरफ रवाना किया. इस दौरान मीरगंज विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष सुरेश गंगवार, पूर्व विधायक सुल्तान बेग, हाजी गुड्डू सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

रामगोविंद चौधरी ने बीजेपी पर साधा निशाना
रामगोविंद चौधरी ने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की तानाशाह सरकार में महंगाई हर रोज बढ़ती जा रही है. सरकार को आम आदमी की कोई फिक्र नहीं है. सपा नेता यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा सभा चुनावों मे प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details