बरेलीःप्रदेश में समाजवादी पार्टी और सुभासपा (Samajwadi Party and Subhasp) का गठबंधन टूट गया है. गठबंधन टूटने के बाद बरेलवी मुसलमानों की संस्था आल इंडिया तंजीम उलेमा ए इस्लाम ओपी राजभर के समर्थन में आ गई है. संस्था के राष्ट्रीय महासचिव ने ओपी राजभर को पत्र लिखकर सपा के खिलाफ आंदोलन चलाने और मुसलमानों के मसले उठाने की अपील की है. संस्था का कहना है कि अगर ओपी राजभर ऐसा करते हैं तो तंजीम उलेमा ए इस्लाम उनका खुला समर्थन करेगी.
जनपद में आल इंडिया तंजीम उलेमा ए इस्लाम संस्था (All India Tanzeem Ulema e Islam) के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन ने ओपी राजभर को पत्र में लिखकर कहा है कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा के चुनाव में आपने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर चुनाव लड़ा था, मगर कामयाबी नहीं मिल सकी. आपको पत्र के माध्यम से सलाह देना चाहता हूं कि जितनी जल्दी हो सके सपा के खिलाफ आंदोलन चलाने का ऐलान करें. सपा अब डूबता हुआ एक जहाज है.
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की मुस्लिम मामले पर खामोशी के चलते 50 फीसदी मुसलमानों ने उनसे से दूरी बना ली है. बाकी, 50 फीसदी मुसलमान आने वाले लोकसभा के चुनाव तक उनसे अलग हो जाएंगे. इस वजह से अगर आप सपा के साथ रहेंगे तो लोकसभा के चुनाव में आपको एक भी सीट नहीं मिल पाएगी. मेरे मशवरे के अनुसार पार्टी के जिम्मेदार लोगों से भी विचार विमर्श करें.