उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: पेट्रोल पंप गार्ड की बंदूक से चली गोली, सेल्समैन की मौत - बरेली में पेट्रोल पंप पर चली गोली

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पेट्रोल पंप पर तैनात गार्ड की बंदूक से गोली चलने कारण सेल्समैन की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
जानकारी देते एसपी ग्रामीण डॉ. संसार सिंह.

By

Published : Aug 19, 2020, 1:24 AM IST

बरेली: जिले के फरीदपुर में पेट्रोल पंप गार्ड की बंदूक से अचानक गोली चलने के कारण सेल्समैन की मौके पर ही मौत हो गई. घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

जानकारी के अनुसार गार्ड रात में बेंच पर लेटा हुआ था. जैसे ही उठकर उसने बंदूक उठाई अचानक से गोली चल गई. सामने की कुर्सी पर बैठे 35 वर्षीय सेल्समैन चंद्रभान के सिर में गोली जा लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के परिजनों का कहना है कि गार्ड की बंदूक से गोली लगने से मौत हुई है. मृतक के दो मासूम बच्चे हैं.

घटना की जानकारी होने पर सीओ और थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं एसपी ग्रामीण डॉ. संसार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद ऐसा लगता है कि यह हादसा है और जानबूझकर गोली नहीं चलाई गई है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details