उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साक्षी मिश्रा ने अखिलेश यादव से मिलने का मांगा वक्त, राजनीति में एंट्री की जताई इच्छा - sp national president

शादी के लिए अपने विधायक पिता से बगावत करने वाली साक्षी मिश्रा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने सपा में शामिल होने के संकेत दिए हैं. साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने का वक्त मांगा है.

etv bharat
साक्षी मिश्रा ने राजनीति में जाने की इच्छा जताई.

By

Published : Aug 25, 2020, 4:20 PM IST

बरेली: जिले के बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा अब राजनीति में कदम रखना चाहती हैं. इसलिए उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के काम से प्रभावित होकर उनसे मिलने का समय मांगा है. साक्षी मिश्रा ने बताया कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जिस तरह से आपने शासन काल में उत्तर प्रदेश का विकास किया, ऐसा विकास किसी भी सरकार में नहीं हुआ है. उनके इसी काम से प्रभावित होकर सपा में शामिल होना चाहती हूं. साक्षी मिश्रा ने अखिलेश यादव से फोन कर मिलने का समय मांगा है.

अखिलेश यादव से हुईं प्रभावित
साक्षी मिश्रा ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की कार्यशैली और युवाओं के बीच उनकी लोकप्रियता के कारण ही मैं उनसे काफी प्रभावित हूं. अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री होते हुए जो उन्होंने विकास किए थे, जिसके कारण सपा सरकार को आज उत्तर प्रदेश को अलग पहचान मिली है.

साक्षी मिश्रा ने राजनीति में जाने की इच्छा जताई.

दूसरी पार्टी के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं बचपन से ही राजनीतिक परिवार के बीच पली-बढ़ी हूं, मैंने अपने पिता और भाई को राजनीति करते हुए देखा है. काफी हद तक राजनीति की परिभाषा आती है, इस राजनीति का सही उपयोग केवल समाजवादी पार्टी में ही कर सकती हूं. समाजवादी पार्टी युवाओं की पार्टी है इसलिए इसे ज्वाइन करने का मन बनाया है. साथ ही सपा में जातिवाद को बढ़ावा नहीं दिया जाता है. सपा ने बहुत सारे ऐसे काम किए हैं, जिससे हम प्रभावित हैं.

बीजेपी विधायक पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा ने अपने प्रेमी अजितेश के साथ शादी की थी, जिसके बाद वह सुर्खियों में आई थीं. उन्होंने 10 जुलाई को अजितेश के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर परिवार से अपनी जान को खतरा बताया था. इस वीडियो के आने के बाद यह मामला काफी चर्चित हुआ था और यह मामला काफी दिनों तक सुर्खियों में रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details