उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नाटक 'साईं सच्चरित्र' ने साईं की शिक्षाओं का दिया ज्ञान - रिद्धिमा में थिएटर फेस्ट इंद्रधनुष

बरेली में एसआरएमएस रिद्धिमा में थिएटर फेस्ट 'इंद्रधनुष' के तीसरे दिन साईं की शिक्षाओं पर आधारित नाटक साईं सच्चरित्र का मंचन किया गया. एसआरएमएस ट्रस्ट चेयरमैन देव मूर्ति ने साईं का किरदार निभाने वाले मुकुल नाग और नीता कुदेशिया को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया. नाटक की शुरुआत साईं बाबा द्वारा दी गई शिक्षा सबका मालिक एक है से हुई.

नाटक 'साईं सच्चरित्र' ने साईं की शिक्षाओं का दिया ज्ञान
नाटक 'साईं सच्चरित्र' ने साईं की शिक्षाओं का दिया ज्ञान

By

Published : Nov 12, 2021, 9:38 AM IST

बरेली: एसआरएमएस रिद्धिमा में थिएटर फेस्ट 'इंद्रधनुष' के तीसरे दिन साईं की शिक्षाओं पर आधारित नाटक साईं सच्चरित्र का मंचन किया गया. एसआरएमएस ट्रस्ट चेयरमैन देव मूर्ति ने साईं का किरदार निभाने वाले मुकुल नाग और नीता कुदेशिया को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया.

नाटक की शुरुआत साईं बाबा द्वारा दी गई शिक्षा सबका मालिक एक है सेह हुई. नाटक में दिखाया गया कि हेमाडपंत बाबा का भक्त उनके पास आता है और कहता है कि बाबा में अपना जीवन परिचय लिखना चाहता हूं. इस पर साईं बड़ी सरलता से कहते हैं कि मेरी जीवनी लिखने से पहले तुझे अपने अंदर के अहंकार को खत्म करना होगा.

नाटक 'साईं सच्चरित्र' ने साईं की शिक्षाओं का दिया ज्ञान

इस प्रकार शुरू होती है साई बाबा की कहानी. हेमाडपंत बाबा से पूछता है कि आप शिरडी कैसे पहुंचे बाबा बताते हैं कि वह 16 बरस में शिरडी आये थे और वहीं उन्हें अपने गुरु की प्राप्ति हुई. गुरु के समाधि लेने के बाद शिरडी से जाने का मन किया तो बाईजा मां ने जाने से रोकना चाहा. बाईजा मां रोकती रही, लेकिन मैंने शिरडी को छोड़ दिया और चल पड़े अपनी लीलाओं से लोगों का भला करने के लिए.

नाटक 'साईं सच्चरित्र' ने साईं की शिक्षाओं का दिया ज्ञान

साईं बताते हैं कि गुरु ने उन्हें दो सिक्के श्रद्धा और सबुरी दिए थे. जिन्हें बाईजा मां को दे आया था, एक बार पाटिल ने मुझसे कहा साईं बाबा शिरडी चलो मेरे भतीजे की शादी में और मैं फौरन वापस शिरडी लौट आया. वहीं से मेरा नाम साईं बाबा रख दिया गया. बाईजा मां से मिलते ही उन्होंने पूछ तो मैंने कह दिया गुरु की आज्ञा से तपस्या करने गया था. लेकिन ये वो शिरडी नहीं थी जिसे मैं छोड़कर गया था लूटमार, चोरी, मारकाट लोगों के मन मे अपना घर बना चुकी थी, तब ईश्वर ने मुझे आज्ञा दी चमत्कार करने की क्योंकि चमत्कार को ही नमस्कार होता है.

एक बार एक छोटी सी बच्ची एक सेठ से पैसे मांगने के लिए गई लेकिन सेठ ने उस छोटी बच्ची को धक्के मारकर निकाल दिया. साई बाबा ने उस बच्ची से पूछा कि तुम्हे चोट कैसे लगी तो उसने बताया कि उसके पिता बीमार हैं. वह दवा के लिए पैसे मांगने आई थी, लेकिन वह नीची जाति की थी, इसलिए उसे धक्के मारकर निकाल दिया गया. मैने बच्ची से कहा मैं चलता हूं तुम्हारे घर बच्ची के पिता अपने पिछले जन्म के कर्मों को भोग रहा था और बाबा ने उसके दुख अपने ऊपर ले लिए.

नाटक 'साईं सच्चरित्र' ने साईं की शिक्षाओं का दिया ज्ञान

नाटक में आगे दिखाया गया कि लोहार पति पत्नी जो बाबा के भक्त थे. एक दिन उनका बच्चा अग्नि में गिर गया, तब बाबा ने उस अग्नि में हाथ डालकर बच्चे को बचाया. एक दिन बाबा उदास बैठे होते हैं तो हेमाडपंत पूछता है बाबा आप उदास क्यों हैं. बाबा कहते हैं कि दुख के बाद सुख और सुख के बाद दुख यही जीवन चक्र है, जो सदैव चलता रहता है.

इसे भी पढ़ें-सियासी शुक्रवार: वाराणसी में अमित शाह तो लखनऊ में आज प्रियंका कार्यकर्ताओं के संग करेंगी चुनावी मंथन

बाबा बताते हैं कि दीवाली की रात थी सब दीवाली मना रहे थे. तब कुछ बच्चे उनके पास आए और बोले बाबा आपके साथ दीवाली मनानी है, बाबा ठहरे फकीर, दिए जलाने को न तेल न पैसे, लेकिन बच्चों की खुशी के लिए दीवाली भी माननी थी. तो बाबा ने तेल की जगह पानी से दिए जला दिए. लोगों ने बाबा को फसाने के लिए अनेक प्रकार के षड्यंत्र रचे, लेकिन बाबा ठहरे अन्तर्यामी पहले ही सब जानते थे.

इस प्रकार नाटक के माध्यम से साईं बाबा की दी हुई शिक्षाओं का मंचन किया गया. नाटक में साईं बाबा की भूमिका में मुकुल नाग ने साईं के दर्शन कराए. इसके अलावा हेमाडपंत के किरदार में नरोत्तम बेन, बाईजा मां के किरदार में ममता कमलाकर पावसकर, सुन्दरबाई वंदना बोलार, लक्ष्मी मां पाखी नाग और तात्या का किरदार राजेन्द्र सक्सेना ने बहुत शानदार निभाया. कार्यक्रम में ट्रस्टी आशा मूर्ति, आदित्य मूर्ति, ऋचा मूर्ति, सुभाष मेहरा, डा. रजनी अग्रवाल और शहर के संभ्रांत लोग मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details