बरेली : जनपद में हनुमान जयंती के कार्यक्रम में पहुंची विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने आजम खान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग महिलाओं का अपमान करें, उनका चुनाव में बहिष्कार करें. आजम खान का डीएनए ही खराब है. इसकी नस्ल खराब है.
साध्वी प्राची ने आजम खान पर जमकर बोला जुबानी हमला
- जनपद में शुक्रवार को हनुमान जयंती के कार्यक्रम का आयोजन था, जिसमें साध्वी प्राची भी शामिल हुईं.
- साध्वी प्राची ने कहा कि चुनाव में महिलाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए.
- साध्वी प्राची ने कहा कि आतंकवादियों से लड़ने के लिए हमारे पास सेना है, लेकिन देश के अंदर जो गद्दार बैठे हैं. जो हिंदुस्तान में रहते हैं मगर उनके दिल पाकिस्तान के लिए धड़कते हैं. ऐसे गद्दारों को समाप्त करने के लिए हमारा एक वोट काफी है. हमारी इस एक उंगली पर बहुत ताकत है, इसलिए हम अपना वोट मोदी जी को जरूर दें. अगर मोदी जी हार गए तो हम लोग 100 साल पीछे चले जाएंगे..