उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजम खान को लेकर साध्वी प्राची ने दिया विवादित बयान, कहा- ऐसे लोगों का हो बहिष्कार - azam khan

शुक्रवार को हनुमान जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने बरेली पहुंची साध्वी प्राची ने आजम खान पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो लोग महिलाओं का अपमान करते हैं और उन्हें गाली देते हैं, ऐसे लोगों का चुनाव में बहिष्कार करें. आजम खान का डीएनए ही खराब है, जो महिलाओं के बाथरूम में झांकते फिरते हैं.

मीडिया से बातचीत करतीं विहिप नेता साध्वी प्राची

By

Published : Apr 20, 2019, 1:06 PM IST

बरेली : जनपद में हनुमान जयंती के कार्यक्रम में पहुंची विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने आजम खान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग महिलाओं का अपमान करें, उनका चुनाव में बहिष्कार करें. आजम खान का डीएनए ही खराब है. इसकी नस्ल खराब है.

मीडिया से बातचीत करतीं विहिप नेता साध्वी प्राची

साध्वी प्राची ने आजम खान पर जमकर बोला जुबानी हमला

  • जनपद में शुक्रवार को हनुमान जयंती के कार्यक्रम का आयोजन था, जिसमें साध्वी प्राची भी शामिल हुईं.
  • साध्वी प्राची ने कहा कि चुनाव में महिलाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए.
  • साध्वी प्राची ने कहा कि आतंकवादियों से लड़ने के लिए हमारे पास सेना है, लेकिन देश के अंदर जो गद्दार बैठे हैं. जो हिंदुस्तान में रहते हैं मगर उनके दिल पाकिस्तान के लिए धड़कते हैं. ऐसे गद्दारों को समाप्त करने के लिए हमारा एक वोट काफी है. हमारी इस एक उंगली पर बहुत ताकत है, इसलिए हम अपना वोट मोदी जी को जरूर दें. अगर मोदी जी हार गए तो हम लोग 100 साल पीछे चले जाएंगे..

जो लोग महिलाओं का अपमान करते हैं और उन्हें गाली देते हैं,ऐसे लोगों का चुनाव में बहिष्कार करें. ऐसे लोगों का किसी भी तरीके से सम्मान न करें और न ही होने दें. आजम खान का डीएनए ही खराब है.उसकी नस्ल ही खराब है, जो महिलाओं के बाथरूम में झांकते फिरते हैं. हमारा एक वोट काफी है. देश को मोदी की जरूरत है. इसलिए हमें अपना वोट मोदी जी को ही देना चाहिए. मैं महिलाओं से अपील करती हूं कि वह चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें.

-साध्वी प्राची, नेता, विश्व हिंदू परिषद

ABOUT THE AUTHOR

...view details