बरेली: मुरादाबाद और बरेली में भड़काऊ बयान देकर सुर्खियों में आए तौकीर रजा की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. तौकीर रजा के खिलाफ मुरादाबाद में एफआईआर दर्ज हो गई है तो वहीं दूसरी ओर बरेली पहुंची विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने तौकीर रजा पर जमकर निशाना साधा है. बरेली सर्किट हाउस में उन्होंने कहा कि तौकीर रजा देशद्रोही हैं और वर्ष 2010 दंगे में मुख्य आरोपी भी रहे हैं. तौकीर रजा एक अपराधी हैं और इन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसे लोगों पर बुलडोजर चलना चाहिए.
साध्वी प्राची ने कहा कि तौकीर रजा की औकात नहीं है कि वह 1947 की तरह फिर से देश का विभाजन करवा सकें. जब 1947 में मुसलमानों को पाकिस्तान मिला था तो मुसलमान वहां क्यों नहीं गए. अब क्यों हिंदुओं का खून दोबारा से पी रहे हैं. देश के विभाजन के बारे में दोबारा से सोच भी मत लेना. अब हिंदुस्तान का हिंदू सजग और सावधान हो चुका है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान हिंदू राष्ट्र था, हिंदू राष्ट्र है और हिंदू राष्ट्र रहेगा.
साध्वी प्राची ने सऊदी अरब में लगे लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध के बारे में कहा कि हिंदुस्तान में भी लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगना चाहिए और जो लोग लाउडस्पीकर की मांग करते हैं, ऐसे लोगों को शरीयत के हिसाब से ही सजा मिलनी चाहिए. 15 मार्च को निकलने वाली तिरंगा यात्रा और दिल्ली कूच को लेकर भी साध्वी प्राची ने तौकीर रजा पर निशाना साधा. कहा कि यह 2023 का हिंदुस्तान है. 2014 से पहले का हिंदुस्तान इसे ना समझें. पाकिस्तान के हाथ में कटोरा है और तौकीर रजा भी मुस्लिमों को कटोरा दिलवाना चाह रहे हैं.
उन्होंने कहा कि तौकीर रजा देश में अलगाववाद की स्थिति पैदा करना चाह रहे हैं. यूपी में भी अशांति पैदा करना चाह रहे हैं. साध्वी प्राची ने तौकीर रजा के वीएचपी, आरएसएस और बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की मांग पर कहा कि अगर जांच करवाई जाए तो उनके संबंध पीएफआई से जरूर निकलेंगे. पीएफआई इनके रिश्तेदार हैं. देश का विभाजन करने में इन लोगों का ही हाथ रहा है और रही वीएचपी, बजरंग दल और आरएसएस की बात तो यह इसकी एबीसीडी भी नहीं जानते. हिंदुस्तान में अगर कोई देशभक्ति की मिसाल ढूंढना चाहे तो पूरे विश्व में केवल आरएसएस वीएचपी और बजरंग दल ही मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव का बिजनौर में तीखा बयान, कहा- बुलडोजर सिर्फ सपाइयों पर ही चल रहा, भाजपाइयों पर क्यों नहीं