बरेलीः कान्हा उपवन में हुई सैकड़ों गोवंशों की मौत के बाद अब संत समाज और गो सेवक सड़कों पर आ गए हैं. गुरुवार सैकड़ों साधु-संतों ने अम्बेडकर पार्क में प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट तक आक्रोश मार्च निकाला. डीएम को ज्ञापन सौंप कर चेतावनी दी अगर नगर निगम के दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो सड़कों पर उतर कर आंदोलन होगा.
कान्हा उपवन में हुई सैकड़ों गोवंशों की मौत के बाद गुरुवार को साधु-संत बैनर पोस्टर लेकर दामोदर पार्क से कलेक्ट्रेट पहुंचे. साधु-संतों ने पहले चौकी चौराहे स्थित दामोदर पार्क पर जबरदस्त प्रदर्शन किया. इसके बाद साधु संतों ने कलेक्ट्रेट जाकर डीएम को ज्ञापन सौंपा. साधु-संतों की मांग है कि कान्हा उपवन में सैकड़ों गोवंशों की भूख से मौत हो गई है.