उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सचिन कुमार सिंह ने जीता अंतरराष्ट्रीय मिस्टर ग्लोब 2021 का टाइटल, प्रियंका चोपड़ा को मानते हैं रोल मॉडल - सचिन कुमार सिंह

बरेली के एक छोटे से गांव चौबारी से ताल्लुक रखने वाले सचिन कुमार सिंह ने बीते दिनों मिस्टर ग्लोब का खिताब अपने नाम कर लिया. इस प्रतियोगिता में 50 देशों ने इस प्रतियोगिता में भाग किया. जबकि फर्स्ट रनर अप जिम्बाब्वे की तरफ से प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतियोगी रहे.

सचिन कुमार सिंह.
सचिन कुमार सिंह.

By

Published : Jul 2, 2021, 10:51 AM IST

बरेलीः जिले के कैंट इलाके के चौबारी गांव के रहने वाले सचिन कुमार सिंह ने 49 देशों के प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए पिछले दिनों मिस्टर ग्लोब का खिताब अपने नाम किया है. ऐसे में बरेली पहुंचने पर ईटीवी भारत से सचिन ने खास बातचीत की. बता दें कि पिछले 13 वर्ष से फ्रांस अंतरराष्ट्रीय मिस्टर ग्लोब प्रतियोगिता का आयोजन करा रहा है, जिसमें सचिन ने मिस्टर ग्लोब का खिताब अपने नाम करके अपने गांव, जिले के साथ-साथ देश का नाम रोशन किया है.

सचिन ने बरेली के एक संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. उसके बाद सचिन ने मुम्बई का रुख किया, जहां मॉडलिंग करते हुए कई कर्मशियल प्रोजेक्टस भी उन्हें मिले. सचिन ने बताया कि वो अपने जिले की ही प्रियंका चोपड़ा से प्रेरणा लेते हैं. सचिन ने कई बार खुद के साथ प्रयोग किए. सचिन कहते हैं कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने एमबीए किया, उसके अलावा इवेंट मैंनेजमेन्ट का कोर्स भी किया. साथ ही कई इवेंट भी ऑर्गेनाइज कराए. बता दें कि सचिन ने 2012 में मॉडलिंग के लिए दो अवार्ड भी हासिल किए थे.

सचिन कुमार सिंह ने जीता अंतरराष्ट्रीय मिस्टर ग्लोब 2021 का टाइटल.

इसे भी पढ़ें- केरल : नौवीं कक्षा का छात्रा लक्ष्मी वी नायर का नासा के ग्लोब कार्यक्रम में चयन

सचिन ने बताया कि 7 राउंड क्लियर करने के बाद उन्हें मिस्टर ग्लोब चुना गया. अब वो फ्रांस की एक संस्था के साथ जुड़कर अगले एक वर्ष तक कार्य करेंगे. सचिन का कहना है कि जिस प्रोजेक्ट पर उन्हें कार्य करना है वो है कोविड केयर फॉर इंडिया. सचिन ने कहा कि वो एक अच्छे डांसर हैं, फिटनेस ट्रेनर हैं. इस प्रतियोगिता में 50 देशों के प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें मुख्यतः पाकिस्तान, चीन, स्विट्जरलैंड, समेत आदि देश शामिल हुए.

सचिन ने बताया कि दुनिया भर से उन्हें बधाई के लिए फोन कॉल्स आ रहे हैं. बरेली को एक बार फिर पहचान मिलने से जिले के लोग भी खासे उत्साहित हैं. बता दें कि मिस्टर ग्लोब के चयन के लिए ऑनलाइन वोटिंग हुई थी, जिसमें सचिन को अंतरराष्ट्रीय मिस्टर ग्लोब का खिताब मिला है. सचिन का कहना है कि अभि तो एक साल वो व्यस्त रहेंगे. उसके बाद बॉलिवुड में कुछ अच्छे प्रोजेक्ट्स मिले तो फिर वहां अपना रास्ता तय करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details