उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तानाशाही के दम पर योगी आदित्यनाथ चलाना चाहते हैं सरकार- सभाजीत सिंह

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह बुधवार को बरेली पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने पार्टी वर्कर्स के साथ बैठक की. आप प्रदेश अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को बदहाल बताया वहीं प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए सियासी हमला बोला.

सभाजीत सिंह
सभाजीत सिंह

By

Published : Jul 14, 2021, 7:32 PM IST

बरेली:आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जंगलराज है. प्रदेश में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, लोग सुरक्षित नहीं हैं. हाल ही में सम्पन्न हुए जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर भी सत्ताधारी दल पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. आप प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत बुधवार को बरेली पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं संग मिशन 2022 को लेकर आवश्यक बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा तानाशाही के दम पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार चलाना चाहते हैं.

आप प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में वर्तमान सरकार ने सत्ता का दुरुपयोग करके लोगों को डरा-धमकाकर वोट लिया है. सरकार ने सीधे-सीधे लोकतंत्र की हत्या की है. उन्होंने कहा कि तानाशाही के दम पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार चलाना चाहते हैं. आप नेता ने कहा कि जनता 2022 के चुनाव में जवाब देगी.

सभाजीत सिंह ने की बैठक.
आप नेता ने कहा कि 2017 में यूपी की जनता ने भरोसे के साथ भाजपा को समर्थन दिया, लेकिन योगी सरकार जनता कर भरोसे पर खरी नहीं उतरी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली मॉडल पर यूपी में भी विकास हो इसके लिए आम आदमी पार्टी यूपी में सक्रिय है. आम आदमी पार्टी सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही हैं. आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा आज की तारीख तक किसी से कोई गठबन्धन की बात नहीं हुई है.
बरेली पहुंचे सभाजीत सिंह.
इसे भी पढ़ें-दिल्ली के केजरीवाल मॉडल पर यूपी में आम आदमी पार्टी करेगी अपना विस्तार- संजय सिंह


पिछले कुछ समय से लगातार देखा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी भी प्रदेश में अपने लिए सियासी जमीन तलाशने में जुटी है. आप प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह बुधवार को बरेली पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं के संग आवश्यक बैठक की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी एक करोड़ सदस्य बनाने के लिए लगातार सदस्यता अभियान चला रही है. ये अभियान पिछले अगले माह तक चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details