बरेली:ज्योतिबाफुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी अब एक नया कोर्स शुरू करने जा रही है. इस कोर्स के जरिये छात्रों को बरेली शहर के मोहल्लों के इतिहास के बारे में पता चलेगा. यूनिवर्सिटी के प्राचीन इतिहास और संस्कृति विभाग ने शहर के मोहल्लों के इतिहास पर रिसर्च कराने का फैसला किया है.
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी की अनूठी पहल, शहर के मोहल्लों पर शुरू कराएगी रिसर्च
उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने शहर के मोहल्लों पर रिसर्च करवाने की अनूठी पहल शुरू करने जा रही है. इस रिसर्च से शहर के लोगों को मोहल्लों के इतिहास से रूबरू होने का मौका मिलेगा.
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी करायेगी शहर के मोहल्लों की रिसर्च.
जानिए कैसे होगी रिसर्च-
- प्राचीन विभाग और संस्कृति विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल ने ईटीवी भारत को बताया.
- एमफिल करने वाले छात्रों को शहर के मोहल्लों के इतिहास पर रिसर्च करने को कहा जाएगा. इससे यह फायदा होगा कि हर मोहल्लों का इतिहास सुरक्षित हो जाएगा.
- प्रोफेसर ने बताया कि रिसर्च के माध्यम से नई और रोचक जानकारियां निकलकर सामने आएंगी.
- देश की आजादी से पहले कई किताबें लिखीं गयीं, लेकिन दुर्भाग्यवश उनका प्रकाशन नहीं हो सका. वहीं उन्होने कहा कि यह शानदार पहल है.
यह बड़े ही हर्ष की बात है कि शहर के मोहल्लों के इतिहास पर रिसर्च किया जाएगा. शहर के हर मोहल्ले का इतिहास बड़ा ही समृद्ध है. रिसर्च से लोग इसे जानेंगे, समझेंगे और इतिहास पर गर्व करेंगे.
-श्याम बिहारी लाल, विभागाध्यक्ष प्राचीन विभाग