उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में लव जेहाद को लेकर थाने में हंगामा - बरेली में लव जेहाद

उत्तर प्रदेश के बरेली में सभासद समेत तीन के खिलाफ बीए की एक छात्रा को ले जाकर जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामला जिले के शाही थाना क्षेत्र का है.

लव जेहाद को लेकर थाने में हंगामा
लव जेहाद को लेकर थाने में हंगामा

By

Published : Aug 8, 2021, 12:53 PM IST

बरेली: बरेली के थाना शाही में लव जेहाद का मामला सामने आया है. जहां एक बीए की छात्रा को ले जाकर जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप में सभासद समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मगर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की सुस्ती देख भाजपा के कार्यकर्ताओं ने थाने पर जमकर हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया. फिलहाल पुलिस ने 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया.

दरअसल, बीए की एक छात्रा के पिता की ओर से विसाल कुरैशी, सभासद खतीवुल हसन खां उनके एक अज्ञात साथी के खिलाफ लव जेहाद का मुकदमा दर्ज कराया गया है. छात्रा के पिता का आरोप है कि विसाल कुरैशी उसकी बेटी का काफी दिनों से पीछा कर रहा था. उसके वीडियो भी बनाए हैं. कई दिन से वह धमका रहा था और ब्लैकमेल कर रहा था. इसके बाद उसने तीन अगस्त को सभासद खतीबुल हसन और उसके एक साथी की मदद से छात्रा को अगवा कर लिया और जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह करा दिया. इसकी सूचना पर भाजपा नेता भड़क उठे और थाने पर जाकर हंगामा व विरोध प्रदर्शन किया.


काफी देर तक पुलिस ने ध्यान नहीं दिया तो वे धरने पर बैठ गए. अंतत: पुलिस ने 24 घंटे में बरामदगी का आश्वासन देकर शांत कराया. इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवम शर्मा, जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार, युवा मंडल उपाध्यक्ष वीरपाल मौर्य, विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, सभासद नरेश पंडित, मुकेश रस्तोगी आदि थे. एसओ सौरभ सिंह ने बताया कि तीन पुलिस टीमें गठित की गईं हैं, जल्द ही छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details