उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में बिरयानी की दुकान पर हंगामा, भाजपा पदाधिकारी पर जानलेवा हमला - bareilly hindi news

etv bharat
प्रेम नगर थाना क्षेत्र

By

Published : Jul 14, 2022, 6:07 PM IST

Updated : Jul 14, 2022, 10:43 PM IST

17:55 July 14

बरेली जिले में बिरयानी की दुकान पर दो समुदायों के बीच विवाद शुरू हो गया. आरोप के कि इस दौरान दूसरे समुदाय द्वारा भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारी पर जानलेवा हमला किया गया.

बरेली में बिरयानी की दुकान को लेकर हंगामा

बरेलीःसावन का पवित्र महीन शुरू होते ही प्रेम नगर थाना क्षेत्र के जनकपुरी इलाके में चिकन बिरयानी की दुकान को लेकर जमकर बवाल हुआ. बिरयानी की दुकान पर नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी. दुकानदार ने शिकायत के शक पर एक बीजेपी नेता पर हमला कर दिया. हमले में बीजेपी नेता घायल हो गया. चिकन बिरयानी की दुकान को लेकर हंगामे की सूचना जैसे ही हिंदूवादी संगठनों को लगी तो तमाम लोग मौके पर पहुंच गए. साथ ही भारी पुलिस फोर्स के साथ आरएएफ के जवान भी मौके पर पहुंचे.

प्रेम नगर थाना क्षेत्र में चिकन बिरयानी की कई दुकानें हैं, जिन पर नगर निगम के अतिक्रमण विभाग की टीम ने कार्रवाई की थी. चिकन बिरयानी के दुकानदारों का शक था कि उनकी दुकान की शिकायत बीजेपी नेता अंकित भाटिया ने की है. आरोप है कि चिकन बिरयानी दुकान के मालिकों ने अपने लगभग 15 साथियों के साथ बीजेपी नेता अंकित भाटिया पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमले में चाकू लगने से अंकित भाटिया घायल भी हो गए.

वहीं, दूसरे पक्ष के तीन लोग हन्नान रजा खान, मुजीब और नवाज घायल हुए हैं. घायलों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मामला दो पक्षों से जुड़ा होने के चलते हिन्दू संगठनों ने जमकर हंगामा किया.

दो समुदायों के बीच हुए झगड़े की सूचना मिलते ही तमाम हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. इतना ही नहीं हंगामा कर रहे लोगों ने एक मोटरसाइकिल को भी तोड़कर रोड पर फेंक दिया और रोड जाम करने की कोशिश भी की. इसके बाद कार्रवाई को लेकर काफी देर तक सड़क पर हंगामा होता रहा.

पढ़ेंः ज्ञानवापी मामलाः स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने न्यायालयों पर उठाए सवाल, जजों पर महाभियोग लाने की मांग की

वहीं, हंगामे की सूचना मिलते ही बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी सहित तमाम थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. पुलिस हंगामा कर रहे लोगों को शांत करने में जुट गई. बवाल की आशंका को देखते हुए आरएएफ की टीम को भी मौके पर तैनात कर दिया गया है. हिंदू संगठन जमकर हिंदू वादी नारों के साथ हंगामा कर रहे हैं.बीजेपी के किसान मोर्चा के पदाधिकारी अंकित भाटिया का कहना है कि सावन में चिकन बिरयानी की दुकान खुली थी और आज नगर निगम की टीम ने उस पर कार्रवाई की थी. इसी से नाराज होकर चिकन बिरयानी दुकान के मालिक और उसके साथियों ने उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए.

पढ़ेंः Mohammed Zubair Case: मोहम्मद जुबैर की हाथरस कोर्ट में हुई पेशी, 14 दिन बढ़ी न्यायिक हिरासत

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का कहना है कि नगर निगम की टीम के द्वारा बिरयानी की दुकान से अतिक्रमण हटाया गया था. इसी को लेकर लोगों में विवाद हो गया. पुलिस मौके पर है और झगड़े की सही जानकारी अभी जुटाई जा रही है. पुलिस बल तैनात होने के चलते अब शांति व्यवस्था कायम है.

प्रेम नगर थाने की पुलिस ने अंकित भाटिया की तहरीर पर चिकन बिरयानी के पक्ष के 5 नामदर्ज और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जकर तलाश शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 14, 2022, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details