बरेलीःसावन का पवित्र महीन शुरू होते ही प्रेम नगर थाना क्षेत्र के जनकपुरी इलाके में चिकन बिरयानी की दुकान को लेकर जमकर बवाल हुआ. बिरयानी की दुकान पर नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी. दुकानदार ने शिकायत के शक पर एक बीजेपी नेता पर हमला कर दिया. हमले में बीजेपी नेता घायल हो गया. चिकन बिरयानी की दुकान को लेकर हंगामे की सूचना जैसे ही हिंदूवादी संगठनों को लगी तो तमाम लोग मौके पर पहुंच गए. साथ ही भारी पुलिस फोर्स के साथ आरएएफ के जवान भी मौके पर पहुंचे.
प्रेम नगर थाना क्षेत्र में चिकन बिरयानी की कई दुकानें हैं, जिन पर नगर निगम के अतिक्रमण विभाग की टीम ने कार्रवाई की थी. चिकन बिरयानी के दुकानदारों का शक था कि उनकी दुकान की शिकायत बीजेपी नेता अंकित भाटिया ने की है. आरोप है कि चिकन बिरयानी दुकान के मालिकों ने अपने लगभग 15 साथियों के साथ बीजेपी नेता अंकित भाटिया पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमले में चाकू लगने से अंकित भाटिया घायल भी हो गए.
वहीं, दूसरे पक्ष के तीन लोग हन्नान रजा खान, मुजीब और नवाज घायल हुए हैं. घायलों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मामला दो पक्षों से जुड़ा होने के चलते हिन्दू संगठनों ने जमकर हंगामा किया.
दो समुदायों के बीच हुए झगड़े की सूचना मिलते ही तमाम हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. इतना ही नहीं हंगामा कर रहे लोगों ने एक मोटरसाइकिल को भी तोड़कर रोड पर फेंक दिया और रोड जाम करने की कोशिश भी की. इसके बाद कार्रवाई को लेकर काफी देर तक सड़क पर हंगामा होता रहा.