बरेली: लॉकडाउन की मार झेल रहे प्रवासी मजदूर दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा से अपने घर की ओर पैदल ही लौट रहे हैं. एक साथ हजारों मजदूर अपने घर जाने के लिए दिन रात सड़कों पर पैदल चल रहे हैं. यह मजदूर NH-24 पर चलते हुए उत्तर प्रदेश और बिहार के अलग-अलग जिलों में अपने घर जाने के लिए निकले हैं. ऐसे में आरएसएस के स्वयं सेवक बरेली-लखनऊ हाइवे पर मजदूरों की मदद कर रहे हैं.
बरेली: प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे आरएसएस के स्वयं सेवक
लॉकडाउन के दौरान लाखों प्रवासी मजदूर अपने परिवार के साथ पैदल ही अपने घर वापस जाने के लिए सड़कों पर दिन रात चल रहे हैं. ऐसे में आरएसएस के स्वयं सेवक उनकी मदद कर रहे हैं.
पैदल आ रहे मजदूरों के खाने-पीने की कर रहे व्यवस्था
आरएसएस से जुड़े लोगों ने बताया कि लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों में काम कर रहे दिहाड़ी मजदूरों के सामने संकट खड़ा हो गया है. इन मजदूरों के पास काम नहीं है. ना ही मजदूरों के पास अब घर का किराया देने और खाना खाने के पैसे बचे हैं. यह किसी भी तरह से अपने घर पहुंचना चाहते हैं. हम पैदल आ रहे मजदूरों को रोककर खाने-पीने की व्यवस्था कर रहे है. जिन मजदूरों के पास जूते चप्पल नहीं है उनको जूते, चप्पल दे रहे हैं.