बरेली: कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने और बचाव के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लाॅकडाउन घोषित किया गया है. इस दौरान लोगों से केवल जरूरी काम के लिए ही अपने घरों से बाहर निकलने का निर्देश केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दिया गया है.
बरेली: लाॅकडाउन में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री पहुंचा रहा RSS - bareilly lockdown latest news
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में लाॅकडाउन में आरएसएस जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री पहुंचा रहा है. एक दिन में कम से कम 700 से 1000 लोगों को खाना मुहैया कराया जा रहा है.
वहीं लाॅकडाउन के दौरान काम ठप होने की वजह से दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों को खाने की परेशानियों का सामना न करना पड़े. इसलिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से जिले में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है. जिले के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में आरएसएस कार्यकर्ता जरूरतमंदों को खाना उपलब्ध करा रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने बताया कि शहर को 12 जोन में बांटकर यह मुहिम चलाई जा रही है और एक दिन में कम से कम 700 से 1000 लोगों को खाना मुहैया कराया जा रहा है.