बरेली : जिले के सीबीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को आरपीएफ के कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी तब लगी जब काफी देर तक कांस्टेबल कमरे से बाहर नहीं निकला. जिसके बाद मकान मालिक ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मृतक किराए के मकान में रहता था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
ड्यूटी के लिए जाना था गोरखपुर : जानकारी के अनुसार, हरियाणा की कैथल का रहने वाला मनदीप (26) आरपीएफ में बरेली के सीबीगंज रेलवे स्टेशन की चौकी पर तैनात और सीबीगंज के स्लीपर रोड इलाके में किराए के मकान में अकेले रहता था. बताया जा रहा है कि मनदीप को दो दिन पहले ड्यूटी के लिए गोरखपुर जाना था और रवानगी भी हो चुकी थी, लेकिन वह गोरखपुर नहीं गया. शुक्रवार सुबह जब काफी देर तक सिपाही मनदीप कमरे से बाहर नहीं निकला तो अनहोनी की आशंका पर मकान मालिक रंजन श्रीवास्तव ने पहले खुद काफी देर तक आवाज दी और जब सिपाही की कोई आवाज नहीं आई तो मामले की जानकारी साथी आरपीएफ कर्मियों और सिविल पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने काफी देर तक मनदीप को आवाज दी, लेकिन जब कमरे के अंदर से आवाज नहीं आई तो जाकर देखा तो सभी के होश उड़ गए.
सीबीगंज रेलवे चौकी पर था तैनात : दरोगा डीएस कश्यप ने बताया कि 'मनदीप आरपीएफ में सिपाही के पद पर सीबीगंज रेलवे चौकी पर तैनात था. यहां बाहर एक मकान में किराए पर अकेले रहता था और उसकी पत्नी हरियाणा में कैथल में परिवार के साथ रहती है. जब पुलिस टीम कमरे में पहुंची तो मनदीप लेट हुआ था. जब पलट कर देखा गया तो उसके मुंह से झाग निकल रहा था और मौत हो चुकी थी. सिपाही मनदीप के आत्महत्या से उसके साथी कर्मचारी परेशान हो गए. इसके बाद आरपीएफ कर्मियों ने मामले की जानकारी परिजनों को दी. बताया जा रहा है कि सिपाही मनदीप ने एक साल पहले भी आत्महत्या करने का प्रयास किया था, लेकिन समय रहते पत्नी ने इसकी जानकारी फोन करके आरपीएफ कर्मियों को दी थी, जिसके बाद तुरंत मौके पर पहुंचे साथियों ने उसे बचा लिया था.