बरेली: जनपद के शाही थाना क्षेत्र में इकरार नामा की कार्रवाई के दौरान 3 लाख 85 हजार रुपये की लूट हो गयी. लूट की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस के आने तक आरोपी फरार हो चुके थे. एसएचओ विजय कुमार का कहना था कि मामला आपसी लेन-देन का है.
दरअसल, मीरगंज तहसील इलाके के कस्बा शाही निवासी अंशु के पिता महेंद्र पाल सिंह ने 400 वर्ग गज आवासीय जगह को गांव फिरोजपुर के वाजिद, इसरार और रईश के हाथों जमीन बेंचने का सौदा एक वर्ष पूर्व हुआ था. जमीन का एक इकरार नामा तहसील में कराया था. कुछ समय बाद उसके पिता महेंद्र पाल सिंह की मौत हो गयी. इसी इकरार नामा को खारिज कराने के लिये दोनों पक्ष बुधवार को तहसील आये थे. इकरार नामा की लिखा-पढ़ी की कार्रवाई की जा रही थी. इसी दौरान वाजिद और उसका भाई गुडडू 3 लाख 85 हजार की रकम अयूब से छीनकर फरार हो गए.