उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: तहसील में 3 लाख 85 हजार की लूट - एसएचओ विजय कुमार

यूपी के बरेली में इकरारनामा के दौरान 3 लाख 85 हजार रुपये की लूट हो गयी. पुलिस के आने तक आरोपी फरार हो चुके थे. एसएचओ विजय कुमार का कहना है कि मामला आपसी लेन-देन का है.

etv bharat
तहसील में लूट.

By

Published : Jul 2, 2020, 2:51 AM IST

बरेली: जनपद के शाही थाना क्षेत्र में इकरार नामा की कार्रवाई के दौरान 3 लाख 85 हजार रुपये की लूट हो गयी. लूट की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस के आने तक आरोपी फरार हो चुके थे. एसएचओ विजय कुमार का कहना था कि मामला आपसी लेन-देन का है.

तहसील में लूट.

दरअसल, मीरगंज तहसील इलाके के कस्बा शाही निवासी अंशु के पिता महेंद्र पाल सिंह ने 400 वर्ग गज आवासीय जगह को गांव फिरोजपुर के वाजिद, इसरार और रईश के हाथों जमीन बेंचने का सौदा एक वर्ष पूर्व हुआ था. जमीन का एक इकरार नामा तहसील में कराया था. कुछ समय बाद उसके पिता महेंद्र पाल सिंह की मौत हो गयी. इसी इकरार नामा को खारिज कराने के लिये दोनों पक्ष बुधवार को तहसील आये थे. इकरार नामा की लिखा-पढ़ी की कार्रवाई की जा रही थी. इसी दौरान वाजिद और उसका भाई गुडडू 3 लाख 85 हजार की रकम अयूब से छीनकर फरार हो गए.

बता दें कि अयूब के पास ये रकम थी. अयूब को वाजिद और गुडडू ही जिम्मेदार बनाकर तहसील लाये थे. पैसे छीनने के बाद अयूब और उसके साथ आये अन्य लोगों ने उसका पीछा किया, लेकिन वो नहीं मिला.

लूट होने की सूचना डायल 112 पर की गयी. सूचना के बाद तत्काल पीआरबी 0193 मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. एसएचओ विजय कुमार का कहना था कि मामला आपसी लेन-देन का है. दोनों पक्षों को गुरूवार को बुलाया गया है. इसके बाद ही मामले का निस्तारण हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details