उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: थानेदार के घर में बंधक बनाकर डकैती, पुलिस विभाग में मचा हड़कम्प - बरेली में बदमाशों के हौसले होते बुलंद

यूपी के बरेली में मंगलावार को बदमाश एक थानेदार के घर में घुस गए. घर में मौजूद लोगों को असलहों के बल पर बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए.

etv bharat
बदमाशों ने थानेदार के घर को बनाया निशाना

By

Published : Jan 15, 2020, 5:20 AM IST

बरेली: जिले में इन दिनों बदमाशों का बोलबाला इतना बढ़ गया है कि अब खाकी को भी नहीं बक्श रहे हैं. ताजा मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है. यहां बदमाशों ने एक थानेदार के घर में असलहों के बल पर बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया. करीब एक लाख रुपये कैश और लाखों के सोने-चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए.

बदमाशों ने थानेदार के घर को बनाया निशाना

पुलिस आलाधिकारियो में मचा हड़कम्प

  • मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र की पॉस कालोनी शास्त्री नगर का है.
  • आधा दर्जन बदमाश शाम से समय थानेदार पुष्कर गंगवार के घर में घुस गए.
  • घर में मौजूद थानेदार की पत्नी रुचि गंगवार और उनकी 5 साल की बेटी को असलहों के बल पर बंधक बना लिया.
  • बदमाशों ने घर में रखे करीब एक लाख रुपये कैश और लाखों के सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए.
  • बदमाश घर में लगे सीसीटीवी की डीबीआर भी अपने साथ ले गए.
  • पुष्कर सिंह पीलीभीत जिले के अमरिया थाने के एसओ है.
  • जिस वक्त बदमाशों ने पुष्कर सिंह के घर को निशाना बनाया उस वक्त वो घर पर नहीं थे.
  • थानेदार के घर डकैती की वारदात के बारे में जैसे ही पुलिस के आला अधिकारियों को पता चला तो हड़कम्प मच गया.
  • मौके पर एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, डीआईजी राजेश पांडेय समेत कई थानों की पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम पहुंच गई.

यह भी पढ़ें: काशी में गुरु मंत्र लेकर फ्रांस के रोमैंस बने रामानंद नाथ

बदमाश घर में जितना भी कैश और ज्वैलरी रखी थी. वो लेकर फरार हो गए.
रुचि गंगवार, पीड़ित, थानेदार की पत्नी
बदमाश कैश और ज्वैलरी लेकर फरार हो गए हैं. बदमाशों की धरपकड़ के लिए कई टीमों को लगाया गया है. जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
शैलेश कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details