बरेली: फरीदपुर थाना क्षेत्र में सपा नेता शराफत खान के घर डकैती का मामला सामने आया है. रात करीब 2 बजे बारह बदमाश घर में घुसे और घर के सदस्यों को बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाश घर में रखी ज्वैलरी और कैश लेकर फरार हो गए. पीड़ितों की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जाने पूरा मामला
- मामला फरीदपुर थाना क्षेत्र के नगरिया रोड का है.
- सपा नेता शराफत खान के घर करीब 12 बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया.
- बदमाश रात करीब 2 बजे घर में घुसे और घर के सदस्यों को बंधक बना लिया.
- पीड़ित परिवार का आरोप है कि बदमाश करीब 20 लाख की ज्वैलरी और कैश ले गए.