उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: सपा नेता के घर लाखों की डकैती, जांच में जुटी पुलिस - सपा नेता शराफत खान

उत्तर प्रदेश के बरेली में सपा नेता के घर बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच मे जुटी है.

etv bharat
सपा नेता के घर लाखों की डकैती.

By

Published : Nov 27, 2019, 8:10 PM IST

बरेली: फरीदपुर थाना क्षेत्र में सपा नेता शराफत खान के घर डकैती का मामला सामने आया है. रात करीब 2 बजे बारह बदमाश घर में घुसे और घर के सदस्यों को बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाश घर में रखी ज्वैलरी और कैश लेकर फरार हो गए. पीड़ितों की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सपा नेता के घर लाखों की डकैती.

जाने पूरा मामला

  • मामला फरीदपुर थाना क्षेत्र के नगरिया रोड का है.
  • सपा नेता शराफत खान के घर करीब 12 बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया.
  • बदमाश रात करीब 2 बजे घर में घुसे और घर के सदस्यों को बंधक बना लिया.
  • पीड़ित परिवार का आरोप है कि बदमाश करीब 20 लाख की ज्वैलरी और कैश ले गए.

सूचना पर मौके पर पहुंची फरीदपुर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. घटना की जानकारी होते ही एसपी ग्रामीण, एसपी क्राइम, फील्ड यूनिट की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया. फिलहाल बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
-डॉ संसार सिंह, एसपी ग्रामीण

इसे भी पढ़ें- चोरों ने फल की दुकान को बनाया निशाना, हजारों का माल किया पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details